Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कंगना रनौत बोली - कोई भी आर्किटेक्ट मेरे टूटे ऑफिस को बनाने के लिए तैनात नहीं , सबको BMC का डर सता रहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क

कंगना रनौत बोली - कोई भी आर्किटेक्ट मेरे टूटे ऑफिस को बनाने के लिए तैनात नहीं , सबको BMC का डर सता रहा

मुंबई । महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच हुए वाकयुद्ध के दौरान बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में की गई तोड़फोड़ को अभिनेत्री ने एक बार फिर से उठाया है । कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि कोई भी आर्किटेक्ट (Architect) उनके बांद्रा स्थित टूटे हुए ऑफिस को दोबारा से बनाने के लिए तैयार नहीं है । उनका कहना है कि आर्किटेक्ट को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) से डर लगता है । 

विदित हो कि मुंबई की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कंगना और उद्धव ठाकरे के बीच काफी बयानबाजी हुई थी । यहां तक की ठाकरे सरकार के खिलाफ बयानबाजी के चलते बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की थी । यह मामला बाद में कोर्ट में गया , जहां कंगना ने कोर्ट में यह ''जंग'' जीती थी । 

असल में सितंबर 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना के ऑफिस के कुछ हिस्सों में जमकर तोड़फोड़ की थी । इसके बाद 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद विध्वंस का काम बीच में रोक दिया गया था । कोर्ट ने बाद में कंगना के पक्ष में फैसला सुनाया था और बीएमसी को फटकार भी लगाई थी ।

अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया है कि इस घटना के छह महीने बाद भी वह अपने कार्यालय को ठीक कराने का काम नहीं करा पा रही हैं । उन्होंने ट्वीट करके लिखा - मैंने बीएमसी के खिलाफ केस जीत लिया है । अब मुझे एक आर्किटेक्ट के माध्यम से मुआवजे के लिए एक फाइल पेश करने की जरूरत है, लेकिन कोई भी आर्किटेक्ट मेरे मामले को लेने के लिए तैयार नहीं है, वे कहते हैं कि उन्हें बीएमसी से धमकी मिल रही है कि उनका लाइसेंस रद्द हो जाएगा ।

इतना ही नहीं कंगना ने कहा - कोर्ट ने BMC मूल्यांकनकर्ता को साइट का दौरा करने के लिए कहा था, लेकिन कई महीने बीतने के बावूजद कोर्ट के आदेश को भी नहीं सुना जा रहा है । बीएमसी के अफसर हमारी कॉल रिसीव नहीं करते । 

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही हैं, जिन्होंने पिछले साल उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करने में हिस्सा लिया था । 

Todays Beets: