Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को हुई एक अनोखी बीमारी , चेहरे का आधा हिस्सा लकवे का शिकार हुआ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को हुई एक अनोखी बीमारी , चेहरे का आधा हिस्सा लकवे का शिकार हुआ

नई दिल्ली । छोटी उम्र में ही दुनियाभर में अपने करोड़ों फैन बनाने वाले मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है । जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद को एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की सूचना दी है । बीबर ने आज अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अगला शो इसलिए रद्द करना पड़ा क्योंकि वो रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नामक बीमारी के शिकार हो गए हैं । इस बीमारी के चलते उनसे चेहरे का करीब आधा हिस्सा लकवे का शिकार हो गया है । वह सही से बात भी नहीं कर पा रहे हैं । 

सेहत का दिया हवाला 

बता दें कि इस कैनेडियन सिंगर ने अपनी पोस्ट में लिखा - जो लोग मेरे अगले शो के कैंसिल होने से निराश हैं, उन्हें बता दूं कि मैं शारीरिक और जाहिर तौर पर इसे परफॉर्म करने की हालत में नहीं हूं । बीबर ने अपने चेहरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बेहद गंभीर है, जैसा कि आपको नजर आ रहा है । काश ऐसा नहीं होता लेकिन ये साफ है, मेरी बॉडी मुझे बता रही है कि मुझे थोड़ा रुकना है । मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे । मैं इस वक्त का इस्तेमाल सिर्फ आराम करने और सौ फीसदी एनर्जी के साथ वापस आने के लिए करूंगा जिससे मैं वो कर सकूं जिसके लिए मैंने जन्म लिया है । 

कुछ अनोखी है ये बीमारी  

आप लोगों को बता दें कि जस्टिन बीबर असल में रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से ग्रसित हुए हैं जो एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है । यह बीमारी वारिसेला जोस्टर वायरस (Varicella Zoster Virus) की वजह से होती है । ये वही वायरस है , जिसके चलते हरपेस जोस्टर (Herpes Zoster) और चिकन पॉक्स होता है ।


जानें बीमारी के बारे में 

असल में रामसे हंट सिंड्रोम की वजह से कान, जुबान और मुंह के ऊपरी हिस्से में रैशेज हो जाते हैं, साथ ही कान और सिर में तेज दर्द हो सकता है । इस बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है । एमआरआई और स्किन टेस्ट भी किया जाता है. कुछ खास स्थिति में स्पाइनल टैप की विधि अपनाई जा सकती है, इसमें स्पाइनल कैनाल में सुई के जरिए सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड (Cerebrospinal Fluid) निकालकर टेस्ट किया जाता है । 

 

 

 

Todays Beets: