Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आर माधवन ने चेतन भगत को दिया ''झटके'' वाला जवाब , कहा - किताब से बेहतर थी थ्री इडियट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आर माधवन ने चेतन भगत को दिया

नई दिल्ली । फिल्म जगत में अभिनेता अपने अभिनय के साथ ही अपनी अलग अलग छवि के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं । कुछ अपने स्टाइल के लिए तो कुछ अपनी हाजिर जवाबी के लिए । वहीं कुछ अभिनेता ऐसे भी है तो अपनी साफगोई और सादगी के लिए जाने जाते हैं । ऐसे ही अभिनेता आर माधवन इन दिनों सुर्खियों में हैं । असल में माधवन ने सोशल मीडिया पर विख्यात राइटर चेतन भगत के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि अब इस राइटर के पीछे लोग पड़ गए हैं । 

असल में ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट '' चेतन भगत की नॉवल '5 पॉइंट समवन' पर आधारित थी। अब इसी मुद्दे पर फिल्म के एक्टर रहे आर माधवन ने चेतन भगत की सोशल मीडिया पर खिंचाई कर दी है। बता दें कि चेतन भगत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा गया कि क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई कहे कि फिल्म किताब से बेहतर है?' ऐसे में 3 इडियन फिल्म के अभिनेता आर माधवन ने ट्वीट करते हुए चेतन भगत को जवाब दिया । रीट्वीट करते हुए आर माधवन ने केवल लिखा, 'हां, 3 इडियट्स'। बता दें कि एक्टर आर माधवन और लेखक चेतन भगत के बीच ट्विटर जंग छिड़ चुकी है । नेटफ्लिक्स पर दोनों का एक शो रिलीज हुआ है , जिसका नाम है Decoupled है , माधवन इसमें भारत के दूसरे बेस्ट सेलर ऑथर बने हैं । इस बीच चेतन भगत ने नेटफिलिक्स का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा - मेरी किताबें और उनपर बनी फिल्में शानदार हैं । 

इस ट्वीट पर माधवन ने रीट्वीट करते हुए लिखा -मुझे को किताबें ही ज्यादा पसंद हैं । इसके बाद दोनो के बीच मजाकिया लहजे में जुबानी जंग शुरू हो गई  । चेतन भगत ने इसके बाद लिखा कि क्या आपने सुना है कि फिल्म किताब से ज्यादा बेहतर बनी है । जिसके जवाब ने माधवन ने 3 इडियन का नाम लिया था । इसके बाद फिर चेतन भगत ने कहा कि तुम मेरे सामने थ्री इडियन को फ्लॉन्ट कर रहे हो , मुझे मत सिखाओ , शायद तुम्हें जाना चाहिए और मेरी किताबें पढ़नी चाहिए । 


माधवन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर भी चेतन भगत का मजाक उड़ाने लगे। एक यूजर ने लिखा, '3 इडियट्स, हाफ गर्लफ्रेंड और 2 स्टेट्स... सभी फिल्में किताबों से बेहतर हैं। यहां तक कि फिल्में इतनी अच्छी थीं कि लोग इन भयानक किताबों के बारे में जान सके।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'किताब घटिया थी, फिल्म बेहतरीन। यहां तक कि चेतन भगत भी मानेंगे।'

बता दें कि राजकुमार हिरानी के डायेक्शन में बनी '3 इडियट्स' साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत के एजूकेशन सिस्टम पर तीखा कटाक्ष किया गया था। फिल्म में आमिर, माधवन, बमन, शरमन के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में थीं।

Todays Beets: