Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नहीं रहे टॉम ऑल्टर, स्कीन कैंसर के चलते मुंबई में निधन

अंग्वाल संवाददाता
नहीं रहे टॉम ऑल्टर, स्कीन कैंसर के चलते मुंबई में निधन

मुंबई  । पद्मश्री से सम्मानित और बॉलीवुड अभिनेता के साथ लेखक की भूमिका निभाने वाले टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी समय से स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। शुक्रवार देर रात उन्होंने मुंबई के अग्निपाड़ा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले ही उन्हें कैसर का पता चला था लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। उनका कैंसर चौथी स्टेज तक पहुंच गया था, हालांकि इस सब के चलते पिछले साल इलाज के दौरान उन्हें अपना अंगूठा भी कटवाना पड़ गया था। 

यूं तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन उनको असली पहचान मिली टीवी के जरिए। उन्होंने भारत एक खोज, जुबान संभाल के रहे, जबकि मशहूर फिल्मों में गांधी, शतरंज के खिलाड़ी, क्रांति, राम तेरी गंगा मैली, आशिकी, सरदार और परिंदा में अपने अभियन का जादू बिखेरा। 


हालांकि अभिनेता के रूप में काम करने से पहले वह एक स्पोट्स रिपोर्टर के रूप में काम किया करते थे। बाद में उन्होंने अपना रुख नाटकों की ओर किया। इसके बाद उनकी शानदार संवाद प्रस्तुति और उनके लुक को देखते हुए उन्हें टीवी सीरियल में काम मिलना शुरू हो गया। 2008 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया।

मूल रूप से अमेरिका निवासी टॉम का जन्म 22 जून 1950 को मसूरी में हुआ था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 1976 में की थी, जिसका नाम चरस था। इसके अगले ही साल उन्होंने कैरोल इवान्स से शादी की। उनके परिवार में उनका बेटा जैमी और बेटी अफशां भी हैं। 

Todays Beets: