Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओवैसी बोले- UP के एनकाउंटर में मरने वाले 37% मुलसमान , भाजपा नेता ने कहा - बैरिस्टर बनो गैंगस्टर नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओवैसी बोले- UP के एनकाउंटर में मरने वाले 37% मुलसमान , भाजपा नेता ने कहा - बैरिस्टर बनो गैंगस्टर नहीं

लखनऊ । बिहार - बंगाल के विधानसभा चुनावों में शिरकत करने के साथ ही अब AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अब उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर भी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को बलरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया है । उन्होंने एक बार फिर से तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं , उसमें 37 फीसदी मुसलमान हैं। उन्होंने सभा में लोगों से कहा कि आखिर यह जुल्म क्यों हो रहा है । हालांकि ओवैसी के इस भाषण पर पवटवार यूपी सरकार के मंत्री मोहसीन रजा ने किया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि ओवैसी को इन लोगों को यह सलाह देनी चाहिए कि बैरिस्टर बनें न कि गैंगस्टर ।

विदित हो कि बलरामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए यूपी पुलिस द्वारा पिछले 4 सालों में किए गए एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए । ओवैसी बोले - यूपी में संविधान का राज नहीं है । राज्य में संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ठोक दो नीति का शिकार यूपी के मुलसमान हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और यूपी में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी । 

इस सब पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग अपराधियों का साथ देते हैं वही ऐसे बयान देते हैं । जो लोग कम्यूनल पॉलिटिक्स करते हैं , वो ऐसे बयान देते हैं । 


इस सबपर यूपी के मंत्री मोहसीन रजा ने पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतना हिस्सा उन लोगों का क्यों हैं । ओवैसी को लोगों को समझाना चाहिए कि बैरिस्टर बनें , गैंगस्टर नहीं । उन्होंने कहा कि ओवैसी के पूर्वज भी देश के विभाजन करने वाले थे और वह भी अपनी बातों को ऐसा ही रूप देते हैं ।

 

Todays Beets: