Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले - ISI के स्लीपर सेल हैं खालिस्तानी , ''वो'' 31 किमी अंदर घुस आए हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले - ISI के स्लीपर सेल हैं खालिस्तानी ,

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनावों की आहट से पहले ही अब राज्य की सियासत में गर्माहट बढ़ती जा रही है । पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता करते हुए जहां कांग्रेस से इतर अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया , वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला । इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के वर्तमान के हालातों का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज पंजाब सीमा पर जो ड्रोन सिस्टम शुरू हुआ है ये बहुत खतरनाक है । 

50-60 किमी अंदर तक ड्रग्स की डिलीवरी 

उन्होंने कहा कि राज्य में ड्रग्स पहले सुरंग और नदियों से आती थी तो हमको कुछ दिन में पता चल जाता था कि कहां से आ रही है? पर ये ड्रोन खतरनाक हैं, एक ड्रोन फंस गया था तो हमको पता चल गया । आज ड्रोन से काफी अंदर तक ड्रग्स की डिलीवरी हो रही है । उन्होंने कहा कि ये चीन के ड्रोन हैं जिसमें पेलोड ले जाने की क्षमता बढ़ रही है । कल पता चले कि ये पचास-साठ किमी के अंदर तक डिलीवरी करेंगे, चंडीगढ़ तक डिलीवरी करेंगे । 

हरकतों में खालिस्तानी फोर्स 


वह बोले - पंजाब पुलिस एक बेहतरीन पुलिस है, बेहतरीन ट्रेनिंग लिए हुए हैं । पर कुछ चीजों के लिए इनकी ट्रेंनिग नहीं है उसके लिए सुरक्षाबलों की मदद लेनी पड़ेगी । इन सारी हरकतों में आईएसआई और खालिस्तानी फोर्स इन्वॉल्व है. इसको समझना पड़ेगा । ये पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं ।  केवल आधे साल में वो नदी पार करने से बढ़कर ड्रोन की मदद से 31 किमी अंदर तक आ गए हैं ।

मैंने अधिकांश वादे पूरे किए

इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर किए गए काम को लेकर भी बातें कहीं । वह बोले - आपको लगता है कि मैंने पार्टी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है पर मैं कुछ कहना चाहता हूं । यहां सारे पेपर हैं कि हमने अपनी सरकार में क्या किया है? ये मेरा मेनिफेस्टो है और मैंने क्या किया है इसकी भी बुकलेट है । हमने मेनिफेस्टो में जो वादा किया था और क्या किया है उसको एक बुकलेट में रखा है । हमने मेनिफेस्टो के 92 फीसदी वादों को पूरा किया है । कुछ 10 चीजें थीं जो वैट से संबंधित थीं, उनको पूरा नहीं कर पाए । उन्होंने आगे कहा कि हमने बहुत काम किया है । मुझे कोई शिकायत नहीं है।  

Todays Beets: