Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा की लोजपा को चेतावनी , अगर अपने चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल किया तो FIR करवाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा की लोजपा को चेतावनी , अगर अपने चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल किया तो FIR करवाएंगे

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के रण में बुधवार को पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन से पहले सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी । भाजपा ने भी साफ कर दिया कि अब राज्य में एनडीए के सिर्फ चार दल ही पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकेंगे । इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ किया कि अगर जदयू ने पीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान किया तो वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे । हालांकि इससे पहले लोजपा ने कहा था कि पीएम किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के होते हैं । इनता ही नहीं पार्टी की ओर से कहा गया था कि वह जदयू के खिलाफ तो अपने उम्मीदवार उतारेगी लेकिन भाजपा के खिलाफ नहीं । बहरहाल , भाजपा के इस रुख के बाद अब अगले दिनों में लोजपा के रुख में बदलाव आ सकता है ।

राजद ने सत्ता के लिए बाहुबलियों को बनाया सहारा , कई दागियों - पत्नियों के टिकट पर लगाई मुहर

 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से मना करने के बाद लोजपा नेता चिराग पासवान ने साफ कर दिया था कि वह राज्य की 143 विधानसभा सीटों पर अलग से चुनाव लड़ेगें। वह जदयू उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी , लेकिन भाजपा उम्मीदवारों के सामने नहीं । साथ ही लोजपा ने साफ किया था कि वह चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का चेहरा लेकर लोगों के बीच जाएंगे , क्योंकि पीएम मोदी किसी दल के नहीं बल्कि देश के हैं । उनकी नीतियों को ही लेकर हम भी चुनावी मैदान में उतरेंगे । 

 


भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट , यहां देखें पहले चरण के लिए किसे कहां से मिला टिकट

हालांकि भाजपा ने लोजपा के इस रुख पर आपत्ति जताई है । उन्होंने सीटों के बंटवारे के ऐलान के साथ ही साफ किया कि अब एनडीए में भाजपा , जदयू , जीतन राम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी को ही पीएम मोदी का फोटो का इस्तेमाल करने का अधिकार होगा । इससे अलग कोई अगर उनकी फोटो का इस्तेमाल करता है तो चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी ।

BIhar Assembly Election 2020 - लोजपा चुनाव प्रचार में करना चाहती है मोदी की फोटो का इस्तेमाल , भाजपा ने जताया एतराज

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के उम्मीदवार थे और तब प्रधानमंत्री बने । कोई दूसरा व्यक्ति उनके नाम पर वोट कैसे मांग सकता है? सुशील कुमार मोदी ने साफ कहा कि किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए । 

बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़कर एलजेपी से चुनाव लड़ने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है । उन्होंने कहा - जो भी नेता एनडीए के बाहर के किसी दल से चुनाव लड़ता है तो वह एनडीए का नहीं कहलाएगा । उन्होंने कहा कि यह साफ कर देना चाहता हूं कि जो भी उम्मीदवार एनडीए से लड़ेगा, वह हमारा उम्मीदवार होगा । जो एनडीए गठबंधन के बाहर किसी और दल से चुनाव लड़ेगा, वह हमारा उम्मीदवार नहीं होगा । 

Todays Beets: