Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- हम दामाद के लिए काम नहीं करते , हमारी क्रोनी आम जनता है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- हम दामाद के लिए काम नहीं करते , हमारी क्रोनी आम जनता है

नई दिल्ली । बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर हुई चर्चाओं का जवाब दिया । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत राहुल गांधी , रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर तंज कसे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी क्रोनी आम जनता है । ये वो लोग हैं , जिन्हें पीएम मोदी पर विश्वास है , लेकिन हम किसी दामाद के लिए काम नहीं करते  । इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हम दो हमारे दो पर चल रही है । राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तोड़ा है । वह चुनी संसद का भी सम्मान नहीं करते हैं । कांग्रेस किसानों के बीच भ्रम फैला रही है । वहीं इस सबके बाद पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर झूठ फैला रही है । 

बेटी और दामाद की हमें चिंता करनी है

वित्तमंत्री ने कांग्रेस द्वारा सरकार पर लगाए गए हम दो हमारे दो के आरोपों को जवाब  देते हुए कहा - हम दो हमारे दो का मतलब है कि हमलोग दो लोग पार्टी की चिंता कर रहे हैं, जबकि दो और लोग हैं जिनकी हमें चिंता करनी है...बेटी और दामाद । लेकिन हम ऐसा नहीं करते । उन्होंने कहा - पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल साल के लिए 10 हजार रुपये दिए गए । पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग हम पर क्रोनी के साथ डील करने का आरोप लगाते हैं उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि स्वनिधि योजना का पैसा क्रोनीज को नहीं जाता है । 

दामाद को वह जमीन मिलती है जहां कांग्रेस


इस दौरान उन्होंने कहा - दामाद को उन राज्यों में जमीन मिलती है जहां पर पहले कभी कुछ पार्टियों का शासन चला करता था, राजस्थान...हरियाणा में कभी ऐसा होता था । कांग्रेस पर हमला करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से गरीबों को फायदा हुआ है, दलितों और पिछड़ों को फायदा हुआ है . हम इनके लिए काम करते हैं...किसी दामाद के लिए काम नहीं करते हैं । कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि शशि थरूर यहां पर मौजूद हैं । केरल में जब उनकी पार्टी की सरकार थी तो इन लोगों ने एक क्रोनी को यहां बुलाया था । न कोई टेंडर न कुछ और ये लोग हमें क्रोनी कैपिटलिस्ट कहते हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि केरल में कोई दामाद नहीं रहती है...दामाद यहां रहता है । 

बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला

उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है । महामारी के बावजूद देश आत्मनिर्भर बनेगा,  बजट में जिन सुधारों की बात रखी गई है उसकी वजह से भारत के दुनिया की सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था बनने का रास्ता साफ होगा । इस बजट में महामारी के बीच भी मौके की तलाश की गई है । महामारी जैसी चुनौती भी सरकार को रिफॉर्म्स पर कदम उठाने से नहीं रोक सकी है । जो देश के लंबे समय के विकास के लिए जरूरी है।  

Todays Beets: