Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Budget 2021 Live : बंगाल-तमिलनाडु-केरल में बनेंगे इकॉनोमिक कॉरिडोर , रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी को पावर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Budget 2021 Live : बंगाल-तमिलनाडु-केरल में बनेंगे इकॉनोमिक कॉरिडोर , रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी को पावर

नई दिल्ली । Union Budget 2021 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारण सोमवार सुबह 11 बजे से संसद में अपना बजट भाषण पढ़ रही हैं । कोरोना महामारी के बाद इस बार के बजट में कई तरह की छूट की लोग और उद्योग जगत उम्मीद कर रहा है । टैक्स हो या रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं । इस सबके बीच वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कई विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भी कई ऐलान किए। इस दौरान उन्होंने बंगाल - तमिलनाडु और केरल में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया । 

चुनावी राज्यों के लिए ऐलान

वित्तमंत्री ने अपने भजट भाषण में कहा-  तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे ।  केरल में भी 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे, मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का ऐलान किया गया । इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया । वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है ।  

बिजली क्षेत्र के लिए ऐलान 

इसी क्रम में बिजली क्षेत्र के लिए भी कई ऐलान किया गए हैं । सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च की जा रही है, जो देश में बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेगा ।  सरकार की ओर से हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान किया गया है । बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।   रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी को पावर

इस दौरान ऐलान किया गया है कि  रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी । वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख कोरड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया । ये ऐलान पिछले बजट से 30 फीसदी अधिक है. इससे अतिरिक्त राज्य और स्वतंत्र बॉडी को दो लाख करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे।

कोरोना काल में आए पांच मिनी बजट: निर्मला

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया. ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके ।  आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी । 

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान


अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया । सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है । इसी के साथ सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा

भारत में मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, शुरू में इसके लिए 1624 करोड़ रुपये दिए गए हैं । इसके अलावा गुजरात में मौजूद प्लांट के जरिए शिप को रिसाइकल करने पर काम किया जाएगा । 

मेट्रो परियोजना पर जोर 

वित्तमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है ।  देश में कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है । भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा । इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी । अब मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है। कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया । 

देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनेंगे 

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने । इस पार्क को तीन साल में ये पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे । वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान किया गया, जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों । 

स्वच्छ भारत के लिए  2,87,000 करोड़ 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया । इसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए । इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है । 

Todays Beets: