Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाथरस केस - CBI जांच के लिए गांव पहुंची , पीड़ित परिवार और आरोपियों से हो सकती है पूछताछ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाथरस केस - CBI जांच के लिए गांव पहुंची , पीड़ित परिवार और आरोपियों से हो सकती है पूछताछ 

हाथरस । यूपी के बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप कांड की जांच करने के लिए अब एसआईटी के बाद सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव पहुंच गई है । सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है । इससे पहले ही स्थानीय पुलिस ने कथित गैंगरेप वाले घटनास्थल पर 50 मीटर की बैरिकेडिट कर दी है । कहा जा रहा है कि सीबीआई अपने जांच के दौरान गांव में क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है । वहीं कोर्ट से आदेश लेकर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करेगी । इस बीच पीड़ित परिवार का कहना है कि वह न्याय मिलने तक अस्थि विजर्सन नहीं करेंगे । 

बता दें कि योगी सरकार द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति करने के बाद अब केंद्र से भी इस हरी झंडी दिखाई जा चुकी हैं । सीबीआई ने एसआईटी से मामले के दस्तावेज ले लिए हैं । इतना ही नहीं आज यानी मंगलवार से वह इस मामले की जांच शुरू करने जा रही है । सीबीआई की टीम गांव में पहुंचकर सबसे पहले पीड़ित परिजनों से पूछताछ करेगी । 

ऐसी सूचना है कि जल्द ही सीबीआई पूरे घटनाक्रम का क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी । इस दौरान आरोपियों को भी कोर्ट से आदेश लेकर पूछताछ की जाएगी । अब तक की जांच के आधार पर और आरोपियों पर पीड़ित परिजनों के आरोपों को भी जोड़ने के लिए तफ्तीश की जाएगी ।


असल में इस मामले में गुत्थी काफी उलझी हुई है । जहां पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए , वहीं अब तक की जांच में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं , जिनकी गहनता से जांच करना जरूरी है । पीड़िता के परिजनों और मुख्य आरोपी के परिजनों के बीच बातचीत के भी तथ्य सामने आए हैं । इस पूरे कांड में गांव वालों का कहना है कि आरोपियों  पर झूठे आरोप लगाए गए हैं । 

 

Todays Beets: