Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एम्स निदेशक गुलेरिया ने चेताया , कहा - अगले कुछ हफ्ते हो सकते हैं खतरनाक , बताया यह कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एम्स निदेशक गुलेरिया ने चेताया , कहा - अगले कुछ हफ्ते हो सकते हैं खतरनाक , बताया यह कारण

नई दिल्ली । देश दुनिया में भले ही कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ रही हो , लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है । इस सबके बीच एम्स के निदेशख डॉक्टर गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिन कोरोना को लेकर काफी खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अभी दूसरे चरण की आफत जारी है । एक बार फिर से वह सक्रिय होती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के चलते यह वायरस और खतनाक हो सकता है । ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाकर रखना बहुत जरूरी है । 

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना का वायरस परेशानी खड़ा कर सकता है । मौसम और प्रदूषण को भी जिम्मेदार बताते हुए कहा कि प्रदूषण के कारण वायरस ज्यादा देर तक हवा में रहता है । प्रदूषण और वायरस, दोनों ही फेफड़े को प्रभावित करते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ । 

उन्होंने इस दौरान कहा कि अभी भी कोरोना वायरस सक्रिय है । यूरोप और अन्य देशों में एक बार फिर से कई जगहों पर कोरोना के सक्रिय होने की खबरें हैं । वह बोले - जरूरत है कि लोग मास्क लगाना न छोड़ें। जरूरी काम न हो तो बाहर न जाएं । अगर हम सावधानी नहीं बरतेंगे तो और भी ज्यादा मामले सामने आएंगे। 


इस दौरान उन्होंने इन आशंकाओं को खारिज किया , जिसमें युवाओं का ऐसा सोचना है कि उनकी इम्यूनिटी अच्छी है और अगर उन्हें कोरोना हुआ भी तो वह बहुत हल्का होगा , लेकिन ऐसा नहीं है। यह धारण गलत है । असल में कई जगह ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ युवा , जिनकी इम्यूनिटी ठीक है , लेकिन वह अपने घरों में वायरस ले जा रहे हैं , जिसकी चपेट में घर के बुजुर्ग आ रहे हैं । ऐसे में अभी भी कोरोना को हल्के में न लें । जितना हो सके मास्क लगाकर घूमें , बिना वजह भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं । 

 

Todays Beets: