Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना अपडेट - मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा , संक्रमितों की संख्या घटी , दिल्ली में जानें  बैड - ICU की स्थिति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना अपडेट - मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा , संक्रमितों की संख्या घटी , दिल्ली में जानें  बैड - ICU की स्थिति

नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर पिछले कुछ दिनों में मामूली हल्की नजर आई है । कोरोना से संक्रमण के मामलों में भले ही कमी नजर आ रही हो , लेकिन दिनों दिन इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । पिछले 24 घंटों में 4,529 मौतें महामारी में एक दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं इस समयावधि में संक्रमण के मामले घटकर 2.67 लाख सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि टेस्टिंग बढ़ाने से फायदा हुआ है और 14 हफ्तों में ढाई गुना टेस्टिंग बढ़ाई गई है । इससे संक्रमण का पता चला और उन पर काबू पाने में मदद मिली है, लेकिन चिंता की बात कुछ और है, क्योंकि मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है । हाल में खुलासा हुआ है कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले इस बार नौजवानों की मौत की दर दोगुनी है । 

केवल 1.8 फीसदी आबादी संक्रमित

सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश की केवल 1.8 प्रतिशत आबादी को अब तक वायरस का संक्रमण हुआ है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "अब तक दर्ज किए गए मामलों की उच्च संख्या के बावजूद हम 2 प्रतिशत से कम आबादी में प्रसार को रोकने में सक्षम हैं। हम अपनी सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरत सकते हैं, इसलिए रोकथाम पर निरंतर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।"

दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

इस सबके बीच बुधवार को दिल्ली - एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी आई है । पिछले कुछ दिनों में कोरोना के चलते अस्पतालों में भर्ती होने के लिए धक्के खा रहे लोगों को दिल्ली सरकार ने एक संदेश से राहत पहुंचाई है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि - दिल्ली में 27,000 में से 13,000 बेड खाली, 6,500 में से 1200 ICU बेड खाली हैं । इससे इतर , अब इलाज के इंतजाम धीरे धीरे सुधर रहे हैं . बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत पहले की तुलना में बेहतर हुई है । जीवन रक्षक दवाओं के इंतजाम सुधारे गए हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू का फायदा देखने को मिल रहा है . 


युवाओं के लिए दूसरी लहर घातक

इस बीच एक अध्ययन में सामने आया है कि कोरोना की दूसरी लहर युवाओं के लिए भारी साबित हुई है । ये डेटा दिल्ली एनसीआर में 7-8 अस्पतालों में की गई स्टडी के आधार पर निकला है और ये बेहद चिंताजनक है. कोविड-19 (Covid-19) में हम नौजवानों को खोते जा रहे हैं।  

270 डॉक्टरों की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मंगलवार को कहा कि भारत में दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद से अब तक 270 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। मरने वाले डॉक्टरों की सूची में पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल शामिल हैं, जिनकी सोमवार को कोविड-19 वायरस से मृत्यु हो गई।

 

Todays Beets: