Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना अपडेट - दुनिया के कई देशों में फिर हाहाकार , PM मोदी ने बुलाई रिव्यू बैठक , जानें नए वेरिएंट की स्थिति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना अपडेट - दुनिया के कई देशों में फिर हाहाकार , PM मोदी ने बुलाई रिव्यू बैठक , जानें नए वेरिएंट की स्थिति

न्यूड डेस्क । चीन समेत दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है । इसकी आंच भारत तक पहुंचने के साथ ही अब यहां भी लोगों में दहशत फैलने लगी है । मीडिया में चीन के हाल की खबरें और फोटो सामने आने के बाद एक बार फिर से देश में कोरोना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है । देश में कोरोना की स्थिति और आगामी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक रिव्यू बैठक बुलाई है , जिसमें कई अहम मुद्दों पर मंथन होने के साथ ही , कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं । 

चीन की स्थिति पर कड़ी नजर

असल में चीन में कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद से वहां एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है । कोरोना के मरीजों की एकाएक बहुत बड़ी संख्या में सामने आने के बाद वहीं की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई है । कोरोना के विस्फोट के बाद चारों तरफ डर और दहशत का माहौल है । वहीं आउट ऑफ कंट्रोल नजर आ रही स्थिति को देखने के बाद अब भारत में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है । 

कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 से तबाही

बता दें कि कोरोना के जिसे नए वेरिएंट BF.7 ने  चीन में इस समय तबाही मचाई हुई है, वो भारत में कई महीनों से मौजूद है । बावजूद इसके यह भारत में बड़ा खतरा साबित नहीं हुआ है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कोरोना का खतरनाक चीनी वेरिएंट BF.7 सितंबर महीने में ही भारत आ गया था । वडोदरा में एक एनआरआई महिला में इसके लक्षण मिले थे । महिला अमेरिका से वडोदरा आई थी । उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों की भी जांच हुई थी , हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी । बाद में महिला ठीक हो गई थी । 

लोग लगवाएं बूस्टर डोज

असल में कोरोना की तीन लहर झेल चुका भारत , वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लगने के बाद बेहतर स्थिति में है । भारत में ज्यादातर आबादी को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं बहुत से लोगों ने बूस्टर डोज भी लगवा ली है, जिसका असर अब साफ दिख रहा है । हालांकि जानकारों का कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है , उन्हें ये जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए । 

एक्सपर्ट बोले - लोगों की इम्यूनिटी हो गई है मजबूत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत जैसे देश को खतरा नहीं है क्योंकि हमारे देश में वैक्सीनेशन के तीन दौर हो चुके हैं । लोगों में इम्यूनिटी पैदा हो चुकी है । एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना संक्रमण से बचाव में नेचुरल इम्यूनिटी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । रिसर्च में दावा किया गया है कि नेचुरल और वैक्सीन दोनों की मिलीजुली हाइब्रीड इम्यूनिटी क्षमता लंबे समय तक टिकाऊ रहती है । भारतीय आबादी ने दोनों तरीकों से यह क्षमता हासिल की है । इसलिए भारतीयों में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा कम हो सकता है । वहीं, यहां ओमिक्रॉन को लेकर नेचुरल इम्यूनिटी डबल हो चुकी है । 

पीएम मोदी करेंगे रिव्यू मीटिंग  

देश में कोरोना को लेकर बन रहे दहशत के माहौल के बीच केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क दिख रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) खुद गुरुवार (22 दिसंबर) को कोरोना (Corona) को लेकर एक रिव्यू मीटिंग करने जा रहे हैं । हाई लेवल मीटिंग के दौरान पीएम मोदी कोरोना से संबंधित तैयारियों को लेकर बात करेंगे । केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं । देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है । 

Todays Beets: