Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - गुजरात में दो चरणों में होगी वोटिंग , 1 व 5 दिसंबर को मतदान , 8 दिसंबर को मतगणना

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - गुजरात में दो चरणों में होगी वोटिंग , 1 व 5 दिसंबर को मतदान , 8 दिसंबर को मतगणना

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने आखिरकार गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा । पहले चरण के तहत मतदान 1 दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत मतदान 5 दिसंबर को होगा । हालांकि मतगणना की तारीख हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की मतगणना के दिन ही यानी 8 दिसंबर को ही आएगा । 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में इस बार 142 सीटें सामान्य वर्ग की होगी , जबकि 13 एससी , 27 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित होंगी । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान कहा कि इस बार राज्य में कुल 4.9 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले आवेदकों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अपने नामांकन पत्र में देनी होगी । वहीं राजनीतिक - दलों को भी दागी मंत्रियों को टिकट दिए जाने पर सफाई देनी होगी कि आखिर उन्हें इस क्षेत्र से कोई दूसरा उम्मीदवार क्यों नहीं मिला । चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवार की सारी जानकारी KYC सिस्टम से मिलेगी । 

 गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने क्या क्या कहा....यहां पढ़ें

- मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फऱवरी 2023 को खत्म हो रहा है , जिसमें अभी 100 दिन शेष हैं । 

- EC ने गुजरात में हुए मोरबी ब्रिज हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की । 

- 4.6 लाख युवा पहली बार चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होंगे। जबकि इस बार गुजरात विधानसभा चुनावों में इस बार 4.9 करोड़ मतदान अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । 

- इस बार गुजरात में 51782 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं । 


- इस बार के विधानसभा चुनावों में दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन होंगे । वहीं महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग बूथ तैयार किए जाएंगे । 

- इस दौरान चुनाव आयोग ने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वह अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें । 

- फेक न्यूज से  निपटने के लिए एक टीम बनाई जाएगी , जो ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई करेगी ।

-142 मॉडल मतदान केंद्र की योजना बनाई गई है । 

- चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत करने पर 100 मिनट के कार्यवाही शुरू की जाएगा । इसके लिए मतदाताओं के लिए वोटर C-Vigil एप तैयार किया गया है।

-  चुनाव की अधिसूचना पहले चरण में 5 नवंबर को जारी होगी ।

Todays Beets: