Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ED का राहुल गांधी को नया समन , अब पूछताछ के लिए 13-14 जून को बुलाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ED का राहुल गांधी को नया समन , अब पूछताछ के लिए 13-14 जून को बुलाया

नई दिल्ली । बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नया समन जारी किया है । पूर्व में वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी को ईडी के अफसरों के सामने पेश होने के आदेश दिए गए थे , लेकिन राहुल गांधी के निर्धारित तारीख पर उपस्थित नहीं होने और सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बीच उनके ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होने की अटकलें लगी थी , लेकिन पार्टी ने कहा है सोनिया गांधी 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी । ऐसे में ईडी ने राहुल गांधी के लिए नया समन भेजा है । 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था ।  पेशी के लिए राहुल को 2 या 3 जून की तारीख दी गई थी लेकिन उनके दफ्तर की तरफ से उनके बाहर होने का हवाला देकर 5 जून के बाद की तारीख मांगी गई थी । इस पर ईडी ने राहुल गांधी की पेशी के लिए उन्हें नई तारीख 13-14 जून दी है । 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में समन भेजा गया है । अगर राहुल गांधी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल पाए तो वह ईडी के सामने पेश होंगे , लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी । 


उन्होंने बताया कि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं ।  वह बोले - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं । इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए । इतना ही नहीं प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपना लखनऊ दौरा छोड़कर दिल्ली लौट आई हैं । वह भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं । 

उन्होंने कहा कि - डॉक्टर की सलाह के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को क्वारंटाइन में कर लिया है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष 8 जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी, जैसा कि हमने पहले सूचित किया था । 

 

Todays Beets: