Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Live – ED ने की राहुल पर सवालों की बौछार , कितने बैंक खाते हैं , क्या कंपनी के शेयर खरीदे थे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Live – ED ने की राहुल पर सवालों की बौछार , कितने बैंक खाते हैं , क्या कंपनी के शेयर खरीदे थे

नई दिल्ली । बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को ED के ऑफिस में पेश हुए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , राहुल गांधी पर इस दौरान सवालों की बौछार जारी है । उनसे पूछा गया है कि आखिर उनके कितने बैंक खाते हैं  । इतना ही नहीं राहुल गांधी से AJL और यंग इंडिया में उनके पद के बारे में भी पूछा जा रहा है । खबर है कि उनसे यह भी पूछा गया है कि आखिर उन्हें इस कंपनी के शेयर क्यों दिए गए थे । सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से 3 चरणों में पूछताछ होगी । ईडी के अधिकारियों के पास 55 सवालों की लिस्ट है ।

बहरहाल , इस बात की संभावना है कि राहुल गांधी से पूछताछ लंबी चलेगी । ईडी के तीन अफसर इस समय उनसे सवाल पूछ रहे हैं । इससे इतर , सड़कों पर कांग्रेस का ‘दबाव’ प्रदर्शन जारी है । सड़क पर मार्च की पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के चलते पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस यूथ प्रसिडेंट श्रीनिवास समेत कई बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है ।

राहुल गांधी से ईडी के तीन अफसरों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल

-आपके कितने बैंक खाते हैं ?

-किन किन बैंकों में खाते हैं ?

-क्या कोई खाता विदेश में भी है ?

-आपकी AJL में क्या पॉजिशन थी?

-आपकी यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने ?

-- कंपनी में आपकी क्या भूमिका रही है ?

- इस कंपनी के शेयर लेने के लिए आपने कितनी रकम दी थी?


- क्या आपको शेयर दिए जाने के बदले कोई डील हुई ?

- अगर आपने शेयर खरीदने के लिए रकम दी थी तो किस बैंक खाते से दी थी ?

- क्या आपके पास विदेशों में भी कुछ प्रॉपर्टी है । अगर है तो उसके बारे में जानकारी दें ?

 

कांग्रेस बोली – प्रतिशोध की राजनीति

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा कि पूर्व पार्टी प्रमुख ‘पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस ने फैसला किया था कि उसके सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में पार्टी कार्यालय से लेकर एजेंसी मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और केंद्र द्वारा ईडी के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करेंगे । हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है । बावजूद इसके प्रदर्शन करने पर पुलिस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई अन्य़ नेताओं को हिरासत में लिया है ।

चिदंबरम बोले – ईडी का समन निराधार

राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन और कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के फैसले के बारे में पूछे जाने पर पी. चिदंबरम ने कहा, ‘मैं एक कांग्रेस सदस्य और एक वकील के रूप में बोलता हूं । पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत राहुल गांधी को ईडी का समन निराधार है ।  मैं कांग्रेस सदस्य के रूप में पार्टी के नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करूंगा और ईडी कार्यालय तक निकाले जाने वाले मार्च में शामिल रहूंगा ।

 

 

Todays Beets: