Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द , पटना पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द , पटना पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar assembly election) का बिगुल बजने ही वाला है । चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले निर्वाचन आयोग की एक टीम पटना पहुंच गई है । असल में चुनावी तैयारियों के लिए होने वाली बैठकों के लिए उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्रभूषण कुमार दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं । टीम दो दिनों में बिहार के सभी जिलों के डीएम व एसएसपी-एसपी के साथ बैठक करेगी । इस दौरान बैठकों में आयोग के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे । 

मिली जानकारी के अनुसार , बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के चुनावों को लेकर राजनीतिक रणनीतियां बनने लगी हैं । इतना ही नहीं चुनावी गठबंधन के साथ ही विपक्ष और सरकार पर बयानबाजी और आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी धीरे धीरे तेज होता जा रहा है । इस सबके बीच निर्वाचन आयोग के दो पदाधिकारी दो दिन के बिहार दौरे पर आए हैं । ये चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक करें , जिसमें जिलों के डीएम और एसएसपी शामिल होंगे । 

इसी क्रम में निर्वाचन आयोग की यह टीम सोमवार को 1 बजे तक मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के जिलों की बैठक लेगी । इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी ।


इसके बाद दोपहर 2.30 से 5 बजे पटना के होटल लेमन ट्री में बैठक बुलाई है, जिसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान और गोपालगंज जिले की तैयारियों की समीक्षा होगी । 

कल यानी मंगलवार को भागलपुर के कलेक्ट्रेट समीक्षा भवन में सुबह 9 से दोपह 1 बजे बीच भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगडिय़ा, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले की बैठक होगी ।

इसी क्रम में मंगलवार दोपहर में 2 बजकर 45 से आयोग की टीम बोधगया में गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी । 

Todays Beets: