Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्विटर करेगा यूजर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में बदलाव , सेवा के बदले देने पड़ सकते हैं 415 रुपये प्रतिमाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्विटर करेगा यूजर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में बदलाव , सेवा के बदले देने पड़ सकते हैं 415 रुपये प्रतिमाह

नई दिल्ली । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर जल्द ही अपने यूजर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने वाला है । गत रविवार को इसकी जानकारी एलॉन मस्‍क ने (Elon Musk) ने ट्वीट करके दी । मस्क ने लिखा - अभी पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव किया जा रहा है। हालांकि, उन्‍होंने इस विस्‍तार से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी । असल में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्‍लैटफॉर्मर (Platformer) के हवाले से बताया है कि ट्विटर अकाउंट होल्‍डर के खाते को वेरिफाई कर ब्‍लू टिक देने के लिए शुल्‍क लेने पर विचार कर रहा है । ऐसी खबरें हैं कि ट्विटर , अपने यूजर्स को ब्‍लू टिक बनाए रखने के लिए यानी अपने अकाउंट को वेरिफायड बनाए रखने के लिए 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये प्रति महीने देने पड़ सकते हैं ।  

हालांकि, अभी चीफ ट्विट (Chief Twit) एलॉन मस्‍क ने इस संदर्भ में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है और इस पूरे प्रोजेक्‍ट को खारिज भी किया जा सकता है । प्‍लैटफॉर्मर के अनुसार, यह संभव है कि वेरिफिकेशन ट्विटर ब्‍लू का ही एक हिस्‍सा होगा । 

इसी क्रम में एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ब्‍लू के लिए ट्विटर सब्‍सक्रिप्‍शन चार्ज बढ़ा सकता है । यूजर्स का वेरिफिकेशन भी इसी के द्वारा किया जाता है । द वर्ज ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि इसका शुल्‍क 4.99 डॉलर से 19.99 डॉलर प्रति माह तक हो सकता है ।  


विदित हो कि Twitter Blue को पिछले साल जून में लॉन्‍च किया गया था ।  ट्विटर ब्‍लू यूजर्स को एक्‍सक्‍लूसिव मासिक सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ ही अपने ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा भी मिलती है ।

हालांकि, एलॉन मस्‍क ने अप्रैल में एक पोल करवाकर लोगों से यह जानना चाहा था कि क्‍या ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलनी चाहिए, जसके जवाब में 70 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी थी. इसके बाद इस महीने की शुरुआत में ट्वीट एडिट करने की सुविधा कुछ यूजर्स की दी गई ।  

Todays Beets: