Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेल से लॉरेंस ने फिल्मी अंदाज में रची मूसेवाला हत्याकांड की साजिश , भाई-भांजे को गोल्डी की मदद से विदेश भिजवाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेल से लॉरेंस ने फिल्मी अंदाज में रची मूसेवाला हत्याकांड की साजिश , भाई-भांजे को गोल्डी की मदद से विदेश भिजवाया

नई दिल्ली । बहुचर्चित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपियों में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से इन दिनों पंजाब पुलिस पूछताछ कर रही है । हाल में कोर्ट ने विश्नोई को पंजाब पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया था । इस पूछताछ के बाद जो कहानी सामने आ रही है वह काफी फिल्मी है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या की साजिश कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के साथ मिलकर रची थी । हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच सामने आया है कि लॉरेंस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले ही गोल्डी बरार की मदद से अपने भाई और भांजे को विदेश भिजवा दिया था , ताकि मूसेवाला की हत्या के बाद उन दोनों को पुलिस पकड़ न पाए ।

बता दें कि गत दिनों एक मामले में दिल्ली की कोर्ट में पेश हुए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई  की रिमांड पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर मांगी थी , जिसके दस्तावेज दाखिल करने के बाद कोर्ट ने पंजाब पुलिस को उसकी कस्टडी दे दी थी । इसके बाद से लॉरेंस से पंजाब पुलिस पूछताछ कर रही है ।

इस पूछताछ में सामने आया है कि लॉरेंस ने 7 अगस्त 2021 में विक्की मिडूखेड़ा की हत्या के बाद से मूसेवाला की हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया था । इतना ही नहीं उसकी रेकी भी करवाई जा रही थी । पूर्व में रची गई साजिश के तहत मूसेवाला को घर में घुसकर मारने का प्लान बना , लेकिन मूसेवाला की सुरक्षा कड़ी होने के चलते यह साजिश अंजाम तक नहीं पहुंच पाई ।

इतना ही नहीं लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल विश्नोई और भांजे सचिन को देश से बाहर भेजने के लिए गोल्डी बरार के साथ मिलकर योजना बनाई । जेल से छूटे अनमोल विश्नोई को लॉरेंस ने पहले गोल्डी की मदद से भारत से बाहर भिजवाया बाद में उसे यूरोप में कहीं शिफ्ट कर दिया है ।  कुछ ऐसी ही योजना उसने अपने भांजे सचिन के लिए बनाई , जिसे भारत से भिजवाने के बाद अब किसी को पता नहीं है कि वह किस देश में छिपा हुआ है ।


परिवार के इन दो सदस्यों को शिफ्ट कर देने और खुद के जेल में होने पर लॉरेंस ने मूसेवाला को मारने के लिए अपने गुर्गों को फाइनल आदेश दे दिए ।

सूत्रों के अनुसार , लॉरेंस इस बात से नाराज था कि मूसेवाला दूसरे गैंगस्टरों के साथ जुड़ा हुआ था । इतना ही नहीं वह अपने वीडियों में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए उन्हें चैलेंज देता था । मूसेवाला को अपनी हत्या की धमकी मिलने के बाद उसने जिस तरह से गैंगस्टरों को देख लेने की बात कही थी , उससे विश्नोई ज्यादा गुस्सा था ।

यह बात भी सामने आई है कि जेल में बैठे बैठ लॉरेंस कनाडा में बैठे गोल्डी बरार से बात करता था । उसका जेल में भी नेटवर्क फैल गया है , जिसके माध्यम से वह फोन पर आसानी से गोल्डी से बात किया करता था । इस बात की तस्दीक उसके साथ जेल में रहे पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया ने भी की है । जिस दौरान पंजाब का बड़ा गैंगस्टर और ड्रग्स माफिया जग्गू तिहाड़ जेल में बंद था , उसी दौरान लॉरेंस भी उसके साथ बंद था । जग्गू ने बताया है कि उस दौरान मेरे और लॉरेंस के बाद गोल्डी बरार के फोन आते थे । बाद में हम दोनों को अलग अलग जेलों में बंद कर दिया गया ।

Todays Beets: