Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना ने फिर खींची लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें , 24 घंटे में 5,335 नए मामले दर्ज , एक बार फिर 15 लोगों की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना ने फिर खींची लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें , 24 घंटे में 5,335 नए मामले दर्ज , एक बार फिर 15 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क । देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर आकर लौट गया है , लेकिन देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं , जिसने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं । कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा भी एक बार फिर से बढ़ने लगा है । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़े डराने वाले हैं । जानकारी के अनुसार , बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं , जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है ष पिछले छह माह में यह पहला मौका है जब कोरोना के मामलों में इतनी तेजी देखी गई है । हालांकि पिछले दिनों में कोरोना की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत की जानकारी भी मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। 

धीरे धीरे फिर बढ़ रहे हैं मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार (5 अप्रैल) को देशभर में 4,435 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसकी के साथ 15 लोगों की मौत हो गई थी । वहीं, इससे पहले मंगलवार (4 अप्रैल) को 3,038 कोरोना के मामले दर्ज हुए थे और 9 की मौत हुई थी । इस ट्रेंड को देखा जाए तो कोरोना के आंकड़ों ने लोगों को हिला कर रख दिया है । इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है । 

स्वास्थ्य मंत्री बोले - नए वेरिएंट की पड़ताल जारी 

इस पूरे मामले में पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि सरकार इस पर लगातार नजर बनाए हुए है और राज्‍यों को एडवायजरी भी जारी कर दी गई है । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं, जो चिंताजनक हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के वेरिएंट और सब वेरिएंट्स के मामलों की स्टडी की जा रही है । अभी तक जो मामले सामने आए हैं, उन्हें खतरनाक नहीं कहा जा सकता है । हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना मामलों में उछाल को देखते हुए सावधानी बरतनी होगी । उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट कैसा बर्ताव करेगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है । 


पैदा हो रही नई आशंकाएं

कोरोना के ताजा हालात को लेकर लोगों में फिर से चिंता बढ़नी शुरू हो गई है । केंद्र सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है, लेकिन अगर भविष्य में कोरोना वायरस की स्थिति बेकाबू होती है तो लॉकडाउन लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाने की अपील की है , जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने, दो गज की दूरी और सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करने को कहा गया है ।  

इन राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य हुआ

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से लोगों में चिंता बढ़ गई है. हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चुनिंदा जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है । हालांकि, नए मामलों की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पूरे देश में मास्क को अनिवार्य कर दिया जाएगा । साथ ही अन्य कोरोना प्रोटोकॉल्स को भी लागू कर दिया जाएगा।

Todays Beets: