Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मदनी बोले - दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम , भारत पर पहला हक मुसलमानों का , पाकिस्तान से हमारा कोई लेना नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मदनी बोले - दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम , भारत पर पहला हक मुसलमानों का , पाकिस्तान से हमारा कोई लेना नहीं

न्यूज डेस्क । अपने बयानों को लेकर अमूमन सुर्खियों में रहने वाले जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एक बार फिर से एक अटपटा बयान दिया है । उनका कहना है कि इस्लाम दुनिया का सबसे पुराना धर्म है । इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इस्लाम की पैदाइश भी भारत में ही हुई । इसलिए भारत पर पहला हक मुस्लमानों का है । यह मुसलमानों का पहला वतन है । उन्होंने कहा कि ये बातें सरासर गलत है कि इस्लाम बाहर से आया हुआ मजहब है । 

भारत हमारा मुल्क है

मदनी बोले - मैं दो दो बातों का सुधार करना चाहता हूं । पहला मुल्क में बसने वाले एक तबके से हम अलग जरूर हैं लेकिन हम उनके खिलाफ नहीं । अलग होना चीजों को खूबसूरत बनाता है लेकिन खिलाफ होना चीजों को मुश्किल बनाता है । भारत हमारा मुल्क है । अलग-अलग होने के बावजूद हम मुल्क से जुड़ हुए हैं । इस मुल्क को बनाने में मुसलमानों का बड़ा किरदार रहा है। 

हिंदुत्व को गलत परिभाषित किया

इस दौरान मदनी ने कहा - हमें पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है । धर्म के आधार पर भेदभाव न हो । जिन मुसलमानों को जाना था, वो 1947 में चलें गए । देश में हिंदुत्व की गलत परिभाषा पेश की जाती है । हमारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा से कोई अदावत नहीं ।  हिंदु-मुस्लिम सभी बराबर हैं । हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों का मुकाबला किया था । हमारा किसी से मनभेद नहीं बल्कि मतभेद है । 


संघ प्रमुख की तारीफ

उन्होंने पूर्व सर संघ चालकों की तुलना में मोहन भागवत की तारीफ भी की । जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने तुर्किए में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे काम की जमकर तारीफ की है । 

मेरा कनेक्शन इस देश की सरजमीं से है

वह बोले - यह सोचकर कि हम पाकिस्तान चले जाते या भेज दिया होता या यह सोचना कि हमने तो अपना हिस्सा ले लिया. हो सकता है हमें जिन राजाओं की औलाद कहकर पुकारा जाता है हम उनके साथ रहे हों लेकिन अब मेरा कनेक्शन इस देश की सरजमीं से है । ना बुलाए आपके आए हैं, ना निकाले आपसे जाएंगे । 

Todays Beets: