Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई में बिजली आपूर्ति वाली ग्रिड फेल , ब्रांदा-ठाणे समेत पूर्व पश्चिमी मुंबई में ''ब्लैकआउट'' , लोकल ट्रेनें रास्तों में फंसी  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई में बिजली आपूर्ति वाली ग्रिड फेल , ब्रांदा-ठाणे समेत पूर्व पश्चिमी मुंबई में

मुंबई । मुंबई में सोमवार सुबह बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी BEST का ग्रिड फेल हो गया। इसके चलते पूर्व मुंबई , पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में पूरी तरह बिजली गुल हो गई है । इसके चलते जहां घर - ऑफिस - दुकानों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं ग्रिड फेल होने का असर लोकल ट्रनों पर भी पड़ा है । कई जगहों पर लोकल रास्तों में ही खड़ी है , जिसमें सवार लाखों लोग ग्रिड के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हालांकि ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ हिस्सों में बिजली आ गई है । दूसरे इलाकों में भी बाधित बिजली आपूर्ति को सही करने का काम शुरू हो गया है । 

बता दें कि सोमवार सुबह सवा दस बजे मुंबई के कई इलाकों की बिजली एकसाथ गुल हो गई । सूचना आई कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड  फेल होने के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई है । ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है । सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है। 

हालांकि पिछले एक घंटे में कुछ इलाकों में तो बिजली फिर से आ गई है , लेकिन इस सबके चलते अभी भी कई इलाकों के घरों दुकानों ऑफिसों में काम काज ठप हो गया है । बताया गया है कि मुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति के लिए लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खरगर आईसीटी) पर कई ट्रिपिंग है । मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई है । 


इसका सबसे ज्यादा असर मुंबई की लोकल पर नजर आ रहा है,  जहां लोकल ट्रेनें जहां थी पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से वहीं खड़ी हैं , जिसमें सवार लाखों लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों के दोबारा से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं । हालांकि कई लोग लोकल को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) ने कहा कि ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा बाधित हुई है । बिजली की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोकल की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी ।

Todays Beets: