Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

NEET UG Exam 2022 : परीक्षा से पहले लड़कियों के उतरवाए इनरवियर , शिकायत लेकर थाने पर युवती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
NEET UG Exam 2022 : परीक्षा से पहले लड़कियों के उतरवाए इनरवियर , शिकायत लेकर थाने पर युवती

नई दिल्ली । देश में कई परीक्षाओं के दौरान छात्र छात्राओं की कड़ी चैकिंग को लेकर खबरें सामने आती ही रहती है , लेकिन इस बार एक चौंकाने वाली खबर केरल से सामने आई है । असल में आरोप लगे हैं कि केरल (Kerala) में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) के दौरान लड़कियों को ब्रा (Bra) उतारने को मजबूर किया गया । इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस समय हुआ है जब एक लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर परीक्षा आयोजकों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है । शिकायत में कहा गया है कि परीक्षा के लिए हॉल में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच में लड़की की ब्रा में लगे मेटल के हुक के कारण बीप बज रही थी , जिसके चलते वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों और परीक्षा आयोजन समित से जुड़े लोगों ने उसे ब्रा उतारने को मजबूर किया । उसके साथ ही ऐसी कई लड़कियों के इनरवियर उतरवाए गए ।  

कोल्लम जिले से जुड़ा है मामला

मिली जानकारी के अनुसार , य़ह घटनाक्रम केरल के कोल्लम जिले के एनईईटी केंद्र मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशम टेक्नोलॉजी (Marthoma Institute of Information Technology) में घटित हुआ । इस सेंटर पर तैयार एक महिला सुरक्षाकर्मी ने जांच के दौरान पाया कि एक लड़की की जांच के दौरान मेटर डिटेक्टर में बीप बजी । सामने आया है कि उसकी ब्रा के हुक के कारण ऐसा हो रहा है । इस पर इस सुरक्षा कर्मी ने उसे ब्रा उतारकर अंदर जाने की बात कही । 

लड़की का आरोप - उसे प्रताड़ित किया गया


सुरक्षा कर्मियों के इस निर्देश पर लड़की के विरोध किया तो उससे कहा गया है कि उसके द्वारा ब्रा नहीं उतारने पर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी । उस दौरान तो युवती ने सुरक्षा कर्मियों समेत वहां मौजूद अन्य अधिकारियों की बात मानी लेकिन अब जाकर उसके पिता ने पुलिस में इस सबकी शिकायत दर्ज करवाई है । अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि - सुरक्षा कर्मियों ने उससे कहा कि आपके लिए आपका भविष्य बड़ा है या इनरवियर? इसे हटा दीजिए और हमारा समय बर्बाद ना करें ।  

कई लड़कियों के साथ ऐसा हुआ

इस युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके साथ ही नहीं बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ ऐसा किया गया । हालांकि इस शिकायत के सामने आने के बाद परीक्षा केंद्र ने इस पूरे मामले में किसी भी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है ।  कोल्लम पुलिस का कहना है कि इस शिकायत में कहा गया है कि वहां मौजूद  90 प्रतिशत छात्राओं से उनके इनर कपडे़ उतरवाए गए । इसके चलते उन्हें न केवल प्रताड़ित किया गया बल्कि परीक्षा देने से पहले मानसिक रूप से परेशान भी किया गया । 

छात्र की मनोवैज्ञानिक स्थिति बाधित न हो

इस पूरे घटनाक्रम पर केरल उच्चशिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा कि, हमने National Testing Agency (NTA ) और केंद्र को पत्र लिखकर इस तरह की कार्रवाई के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है । उन्हें अपने अधिकारियों द्वारा गलत व्याख्या से बचने के लिए अपने निर्देश ठीक से बनाने चाहिए । हमें यह सुनिश्चित करना है कि एक छात्र की मनोवैज्ञानिक स्थिति बाधित न हो ।

Todays Beets: