Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी बोले - बंगाल के हर घर से आ रही आवाज , 2 मई - दीदी गई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी बोले - बंगाल के हर घर से आ रही आवाज , 2 मई - दीदी गई

कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बंगाल के कांथी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे । इस दौरान एकाएक लोगों की नजरें मंच पर मौजूद कुछ कार्यकर्ता पर पड़ी , जिन्होंने पीएम मोदी के पैर छूए तो पीएम मोदी ने भी पलटकर उन्हीं के अंदाज में पार्टी कार्यकर्ता का अभिवादन किया। इससे इतर , कांथी की रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और सूबे में 2 मई के बाद भाजपा की सरकार बनने का दावा किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब बंगाल के हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि 2 मई , दीदी (ममता बनर्जी) गई । 

विदित हो कि बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के कई दिग्गज नेता इन दिनों राज्य की चुनावी रैलियों में शिरकत कर रहे हैं । इसी क्रम में बुधवार को खुद पीएम मोदी ने बुधवार को कांथी में एख जनसभा को संबोधित किया । जब पीएम मोदी मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद प्रत्याशी और कार्यकर्ता उनका अभिवादन करने लगे । मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने पीएम को प्रणाम किया तो कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के पैर छूने लगे । 

इस दौरान एक कार्यकर्ता ने झुककर जैसे ही पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, पीएम ने उनका हाथ पकड़ ऐसा करने से रोका । बावजूद इसके कार्यकर्ता ने आखिरकार नीचे झुककर पीएम मोदी को प्रणाम किया और ठीक इसी अंदाज में पीएम मोदी ने उनके अभिवादन को स्वीकार भी किया । इसी क्रम में मंच पर कुछ महिला कार्यकर्ता भी पीएम मोदी के पैर छूती दिखीं लेकिन पीएम मोदी भी ठीक वैसे ही भाव के साथ उनका अभिवादन कर रहे थे ।


इसी क्रम में मंच पर कुर्सी पर बैठे एक कार्यकर्ता ने मोदी के सामने आकर शाष्टांग किया । इसे देख पीएम तुरंत कुर्सी से उठे और झुककर कार्यकर्ता का अभिवादन स्वीकार करने लगे । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसा न करने को कहा । 

इतना ही नहीं , मंच पर ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने जब पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने शुवेंदु को भी ऐसा करने से रोक दिया । फिर पीएम ने पीठ थपथपा कर अधिकारी का अभिवादन स्वीकार किया और उनके साथ अपने जुड़ाव को दर्शाया । 

 

Todays Beets: