Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए 70 वर्ष के , अपने जीवन काल में देखे कई उतार चढ़ाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए 70 वर्ष के , अपने जीवन काल में देखे कई उतार चढ़ाव

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हो गए हैं । स्टेशन पर चाय बेचने से लेकर देश के प्रधानमंत्री पद का सफर तय करने में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे। उन्हें जन्मदिन पर दुनिया की कई महाशक्तियों के दिग्गज नेताओं ने मोदी को इस मौके पर बधाई संदेश दिए हैं । पीएम मोदी के सबसे करीबी और देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. शाह ने उन्हें राष्ट्र सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश का सर्वप्रिय नेता बताया है । उन्होंने कहा है कि उन्होंने मजबूत भारत बनाने के लिए जीवन का क्षण-क्षण खपा दिया. 

बता दें की पीएम मोदी का जन्म गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर (Vadnagar) में हीराबेन और दामोदरदास मोदी (Damodardas Mulchand Modi) के घर हुआ था । उनका बचपन भी काफी संघर्षों से गुजरा । उनके संघर्षों का ही परिणाम ही है कि आज वे दुनियाभर में एक प्रभावशाली नेता के तौर पर जाने जाते हैं । 

उनके जन्मदिन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई संदेश में कहा -  राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं । मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी । 


पीएम मोदी अपने राजनीतिक जीवनकाल के जहां कई तरह के विवादों का मुख्य बिंदु बने रहे , वहीं आज दुनिया के सभी शीर्ष नेता उनकी नेतृत्व क्षमता का लौहा मानते हैं । आज भारत की राजनीति को मोदी युग के नाम भी संबोधित किया जाता है । 

असल में मोदी की पहचान गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी एक गुजराती की कम थी । उनको लेकर देश भर में कौतूहल रहता था. बीजेपी को शायद इस बात का अंदाजा था कि लोगों का ये कौतूहल पार्टी को स्वर्णिम काल में पहुंचा देगा । यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा के बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के बाद पार्टी को इतना लोकप्रिय नेता कोई नहीं मिला । हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी को भी इतना लोकप्रिय नेता नहीं कहा जा सकता , जितनी बुलंदी नरेंद्र मोदी ने पाई है ।  

Todays Beets: