Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रयागराज हिंसा - मास्टरमाइंड जावेद की बेटी का शाहीन बाग कनेक्शन उजागर , आतंकी अफजल गुरू के समर्थन में की थी नारेबाजी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रयागराज हिंसा - मास्टरमाइंड जावेद की बेटी का शाहीन बाग कनेक्शन उजागर , आतंकी अफजल गुरू के समर्थन में की थी नारेबाजी

लखनऊ । प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद की बेटी आफरीन फातिमा का शाहीन बाग कनेक्शन सामने आया है । पुलिस ने जावेद के घर पर की कार्रवाई के बाद अब सामने आया है कि उसकी बेटी भी पहले से देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त रही है । उसपर जेएनयू में आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी और हिमायत में भी खड़े होने का आरोप है । वह शरजील इमाम के संपर्क में भी थी । पुलिस आफरीन फातिमा के पुराने रिकार्ड्स को खंगालने में जुटी है ।  

विदित हो कि प्रयागराज में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है । वहीं उसकी बेटी का नाम भी अब जांच के दायरे में आ गया है । ऐसे मामले में योगी सरकार का बुलडोजर एक बार फिर से गर्जा है । प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पर शासन ने कार्यवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया । इसके विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने रविवार को एएमयू कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की ।

यह बात भी सामने आई है कि प्रयागराज हिंसक घटना के मास्टरमाइंड जावेद की पुत्री आफरीन फातिमा वर्ष 2018-19 में AMU वीमेन कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष भी रही है ।


वहीं पीडीए ने उसे मकान खाली करने के लिए रविवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया था, जिसकी टाइम खत्म हो गया और इसके बाद उसका घर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई । मौके पर भारी फोर्स और भीड़ जमा हो गई. इससे पहले जावेद के घर पर नोटिस चिपकाया गया । प्रयागराज हिंसा मामले (Prayagraj Hinsa) में जावेद पंप के साथ-साथ उसकी पत्नी और बेटी का भी हाथ भी होने की बात कही गई है ।  जावेद पंप के खिलाफ रविवार को हो रही कार्रवाई को पहले जारी नोटिस के आधार पर किए जाने का दावा किया जा रहा है ।  

इससे इतर , प्रयागराज में घर तोड़ने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी के सीएम इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं ।  वह किसी को भी दोषी ठहराएंगे और उनके घरों को तोड़ देंगे? जिस घर को गिराया गया वह आरोपी की पत्नी के नाम पर है।  

Todays Beets: