Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास ''दिखावा'' , सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास

नई दिल्ली । कोरोना काल के दौरान देशभर में प्रवासी मजदूरों को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को आदेश जारी किया था । हालांकि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद सरकारों ने इस महामारी के दौर में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए कोई ठोस योजना बनाकर उसपर अमल नहीं किया । इस मुद्दे को लेकर सोमवार दोबारा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई , जहां कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए संगठित क्षेत्रों में मजदूरों के पंजीकरण की धीमी प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया दी । कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं ।

विदित हो कि तीन मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की ओर से दाखिल एक याचिका पर न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ सुनवाई कर रही है । इस याचिका में प्रवासी कामगारों को खाद्य सुरक्षा, कैश ट्रांसफर, परिवहन सुविधा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश केंद्र और राज्य सरकारों को देने का अनुरोध किया गया है । 

कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ प्रवासी कामगारों सहित सभी पात्र लोगों को मिले और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जानी चाहिए। 


हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए प्रयासों पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है । कोर्ट ने कहा प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण की प्रक्रिया काफी धीमी है, इसे तेज किया जाना चाहिए ताकि योजनाओं के लाभ उन तक पहुंच पाएं।  योजनाओं के लाभ प्रवासी मजदूरों को उनकी पहचान किए जाने और उनके पंजीकरण के बाद ही मिल सकते हैं। 

  

Todays Beets: