Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलवामा में आतंकियों ने की SPO की हत्या , कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की उसके दफ्तर में गोली मार की थी हत्या 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलवामा में आतंकियों ने की SPO की हत्या , कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की उसके दफ्तर में गोली मार की थी हत्या 

जम्मू । एक बार फिर से घाटी में आतंकियों ने आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में गुरुवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की हत्या कर दी थी । इसके बाद आज शुक्रवार को आतंकियों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को उसके घर के पास ही गोली मार दी । इस एसपीओ को अस्पताल ले जाया गया था , जहां उसने दम तोड़ दिया । इसके बाद घाटी में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं । एक बार फिर से वापस लौट रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं । इस बीच बड़गाम में प्रदर्शन के दौरान हंगामा हुआ है । 

बता दें कि पुलवामा में आज सुबह आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी । गोली लगने से कॉन्स्टेबल घायल हो गया था जिसे  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था , जहां उसकी मौत हो गई है । इससे पहले बड़गाम में कल दोपहर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की तहसील में दफ्तर के भीतर ही हत्या किए जाने का मामला आज गर्मा गया है । आज राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार होना है । इस बीच, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में जम्मू में बीजेपी (BJP) ने प्रदर्शन किया ।

मृतक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के पिता ने इस मामले की जांच की मांग की है।  उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश करके उनके बेटे को मारा गया है , जिस दफ्तर में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, वहां सिर्फ राहुल की हत्या क्यों हुई?


बता दें कि आतंकवादियों ने चडूरा शहर में तहसील दफ्तर के भीतर राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. राहुल भट्ट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के तहत 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी ।

बहलहाल , बडगाम में इस हत्याकांड के विरोध में अब से थोड़ी देर पहले सड़क को जाम कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हुई है । पुलिस ने भीड़ तो तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं । इस समय वहां हंगामा जारी है । 

Todays Beets: