Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल चुनाव - मतदान से पहले कई जगह हिंसा , शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगाल चुनाव - मतदान से पहले कई जगह हिंसा , शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मतदान से पहले एक बार फिर से राज्य के कुछ हिस्सों में सियासी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबरें हैं । इसी क्रम में  कांथी में भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और चालक जख्मी बताया जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगा है कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से यह हमला हुआ है। वहीं ममता सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने बीजेपी पर वोटरों को डराने का आरोप लगाया है ।

विदित हो कि  पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है ।बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है।

इस बीच नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के करीबी प्रलय पॉल ने आरोप लगाया है कि सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया और टीएमसी का सहयोग करने के लिए कहा । भाजपा ने इससे जुड़ा ऑडियो भी जारी किया है जिसमें सीएम ममता की आवाज होने का दावा किया जा रहा है । हालांकि, टीएमसी ने कहा है कि इसमें ममता की आवाज होने की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं भाजपा की ओर से ममता पर यह हमला तब बोला गया है, जब पहले चरण के लिए 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह 30 मार्च को नंदीग्राम में दीदी को घेरने के लिए रोड शो करने वाले हैं ।

इतना ही नहीं शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला हुआ है । इस दौरान उनके भाई कार में नहीं थे , लेकिन हमलावरों ने कार ड्राइवर की पिटाई की। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। शुभेंदु ने कहा कि टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली चल रही थी। यहां मेरे आगमन ने उनके लिए समस्या खड़ी कर दी। इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की। 

इससे इतर , पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी के बेगमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक भाजपा कार्यकर्ता का शव उसके घर के अहाते से बरामद हुआ है। भाजपा ने तृणमूल समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ तृणमूल ने इस घटना में हाथ होने से इन्कार किया है। चुनाव आयोग ने इस घटना पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। 


वहीं सालबोनी में माकपा प्रत्याशी सुशांत घोष की गाड़ी पर हमला किया गया। मामले में चार लोगों गिरफ्तार हुए हैं। 

इसके अलावा पुरुलिया सदर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगा है। टीएमसी के पांच कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। पुरुलिया व दक्षिण कांथी में भाजपा कर्मियों पर हमले की खबर है।  इसमें दो भाजपा कर्मी जख्मी हुए हैं।

उधर , ममता सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने भाजपा पर वोटरों को डराने का आरोप लगाया है ।वह बोलीं- पोलिंग स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर डंडे और धारदार हथियार का उपयोग कर भाजपा के कार्यकर्ता वोटरों को डरा रहे हैं । चुनाव आयोग और केंद्रीय सुरक्षाबल कहां हैं जो वोटरों को सुरक्षा देने आए थे ।

बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:30 बजे तक चलेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। राज्य की पांच जिलों पुरुलिया,बांकुड़ा,झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।  कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं।  इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं। चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। 

मतदान के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच मतदान फीसद को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

Todays Beets: