Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जे से डरा ‘डाॅन’, यूपी पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपनी पुश्तैनी जमीन पर कब्जे से डरा ‘डाॅन’, यूपी पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। कभी अपनी धौंस से लोगों को डराने और जबरन वसूली करने वाले अंडरवर्ल्ड डाॅन अबु सलेम को अपने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा होने का डर सताने लगा है। जेल में बंद अबु सलेम ने आजमगढ़ के सरायमीर थाना पुलिस को पत्र लिख कर पुलिस से इस मामले में हस्तक्षेप करने और न्याय दिलाने की मांग की है। सलेम ने अपने पत्र में अपनी जमीन आराजी सं 738/02 क्षेत्रफल 160 का जिक्र करते हुए कहा कि यह जमीन उसके और भाइयों के नाम पर खतौनी में दर्ज है लेकिन अब खतौनी की दूसी नकल निकालने पर पता चला तो वह जमीन दूसरे के नाम हो गई है। 

 

गौरतलब है कि अबु सलेम के परिजनों ने 30 मार्च 2013 में खतौनी का जो नकल लिया था उसमें उसका नाम दर्ज था लेकिन अब परिवार द्वारा दूसरी नकल लेने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वह जमीन मोहम्मद नफीस, मोम्मद शौकत, सरवरी, मोहिउददीन, एखलाख और नदीम अख्तर के नाम दर्ज हो गया है। अबु सलेम ने इन लोगों पर उसकी जमीन को धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया है और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


ये भी पढ़ें - हवा में इंजन फेल होने के बाद डीजीसीए का बड़ा फैसला, इंडिगो की 9 विमानों पर रोक, 47 उड़ानें रद्द

यहां बता दें कि सरायमीर बाजार में स्थित इस जमीन पर फिलहाल माॅल के निर्माण का काम किया जा रहा है। अबु सलेम की तरफ से शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है और दोनों पक्षों से सही स्थिति जानने की कोशिश कर रही है। गौर करने वाली बात है कि अभी जिन लोगों के नाम पर जमीन दर्ज है उनका कहना है कि इस जमीन का बैनामा साल 2002 में लिया गया था। मामला डाॅन से जुड़ा होने की वजह से इलाके में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बता दें कि अबु सलेम फिलहाल मुंबई की जेल में बंद है।

Todays Beets: