Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का विवादित ट्वीट , सेना के अपमान का आरोप , भाजपा नेता बोले - थर्ड ग्रेड अभिनेत्री राहुल की उपासक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का विवादित ट्वीट , सेना के अपमान का आरोप , भाजपा नेता बोले - थर्ड ग्रेड अभिनेत्री राहुल की उपासक

नई दिल्ली । अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर घिर गई हैं । उन्होंने एक ट्वीट लिखते हुए हालांकि लिखा सिर्फ - Galwan says hi , लेकिन उनके इस बयान को भारतीय सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी माना गया है । असल में उन्होंने अपने ट्वीट में सेना की उत्तरी कमान के कमांडर के बयान का जिक्र करते हुए उसे चीन (China) की सीमा से सटे गलवान (Galwan) में सामने आ चुके एक पुराने घटनाक्रम से जोड़ा था । उनके इस विवादित ट्वीट पर अब भाजपा हमलावर हो गई है । भाजपा नेता ने उन्हें थर्ड ग्रेड की अभिनेत्री बताता हुए राहुल गांधी का उपासक करार दिया ।  

ऐसा है ट्वीट

विदित हो कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक ट्वीट करने के बाद बुरी तरह फंस गई हैं । इस एक्ट्रेस पर भारतीय सेना (Army) के अपमान का आरोप लगा है । भाजपा ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर निशाना साधा है । असल में सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है । इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'गलवान (Galwan) हाय कह रहा है । 

भाजपा ने कहा - पब्लिसिटी स्टंट 

भाजपा ने उनके ट्वीट को एक पब्लिसिटी स्टंट और सेना का अपमान करार दिया । भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने बयान में कहा - रिचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं@RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। मैं @MumbaiPolice से उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग करता हूँ । 

लोगों ने किया ट्रोल

भाजपा के साथ ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा ट्रोल हो रहा है । कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सेना की आलोचना करने और भारत-चीन के बीच हुए गलवान के संघर्ष में शहीद हुए जवानों के बलिदान का मजाक उड़ाने के लिए ऋचा चड्ढा को जमकर निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना की है । एक यूजर ने लिखा - गलवान में देश के लिए 20 बहादुर सैनिकों ने प्राणों की बाजी लगा दी लेकिन देखो कैसे एक अभिनेत्री सेना का मजाक उड़ा रही है ।  वहीं बहुत से लोगों ने एक्ट्रेस के ट्वीट को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण भी करार दिया है । 

Todays Beets: