Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अदानी समूह का बड़ा फैसला , अपने पोर्ट ने नहीं करेंगे ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कंटेनरों का आयात - निर्यात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अदानी समूह का बड़ा फैसला , अपने पोर्ट ने नहीं करेंगे ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कंटेनरों का आयात - निर्यात

नई दिल्ली । पिछले दिनों गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई करीब 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन के बाद अब अदाणी पोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है । अदानी पोर्ट ने अपने सभी टर्मिनलों पर 15 नवंबर से ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कंटेनरों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद अब इस पोर्ट से इन तीन देशों का न तो कोई कंटेनर आ पाएगा , न ही यहां से इन तीन देशों में भेजा जा सकेगा । अदानी पोर्ट एवं स्पेशल इकोनोमिक जोन ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में एक सलाह जारी की गई है जो अदाणी पोर्ट द्वारा संचालित सभी टर्मिनलों और उसके किसी भी पोर्ट पर तीसरे पक्ष के टर्मिनलों सहित अगली सूचना तक लागू रहेगी। 

अदानी समूह के प्रवक्ता बिना विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसे संबंधित हितधारकों को जारी किया गया है। अदानी पोर्ट अदानी उद्योग समूह का हिस्सा है। माना जा रहा है कि पश्चिमी गुजरात के उसके मुंद्रा पोर्ट पर भारी मात्रा में हेरोइन पकड़े जाने को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। 1

बता दें कि गत 13 सितंबर को अदानी समूह द्वारा संचालित गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर दो कंटेनरों से करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। यह खेप अफगानिस्तान से आई थी, जो अफीम के सबसे बड़े अवैध उत्पादकों में से एक है। हेरोइन को बड़े-बड़े बैग में छुपाया गया था और कहा गया था कि इसमें असंसाधित टैल्क पाउडर था। हेरोइन को बैग की निचली परतों में रखा गया था और उसे छिपाने के लिए ऊपर से टैल्क पत्थर भरे गए थे। जब्त हेरोइन की कीमत करीब 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। 


हेरोइन की बरामदगी पर अदानी पोर्ट ने कहा था कि पोर्ट आपरेटरों को कंटेनरों की जांच करने की अनुमति नहीं है। उसकी भूमिका पोर्ट को चलाने तक ही सीमित है। 

 

Todays Beets: