Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव इफैक्टः लखनऊ की सड़कों पर लगे ‘योगी फाॅर पीएम’ के होर्डिंग, पुलिस आई हरकत में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव इफैक्टः लखनऊ की सड़कों पर लगे ‘योगी फाॅर पीएम’ के होर्डिंग, पुलिस आई हरकत में 

लखनऊ। पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम आने के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में भी हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा शासित तीनों राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हाथ से निकलने के बाद उत्तरप्रदेश की सड़कों पर बुधवार की सुबह लगे होर्डिंग ने अचानक ही सबका ध्यान अपनी ओर से खींच लिया। इसमें ‘योगी फाॅर पीएम’ लिखा हुआ है। होर्डिंग में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों के नीचे कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे। पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा है- जुमलेबाजी का नाम मोदी और योगी की तस्वीर की नीचे लिखा है- हिंदुत्व का ब्रांड योगी। लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद होर्डिंग लगाने वाले का नाम उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के नाम से संगठन चलाने वाले और शिवपाल यादव के करीबी रहे अमित जानी के तौर पर सामने आई है। 

गौरतलब है कि बुधवार को लखनऊ में कई जगहों पर इस तरह की होर्डिंग लगाए जाने के बाद प्रशासन के साथ भाजपा में भी हड़कंप मच गया। लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस हरकत में आई और पोस्टर को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और मुकदमा भी दर्ज कर लिया। इसके बाद होर्डिंग लगाने वाली उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के शख्स की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को इसके लिए बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और जल्द ही उत्तरप्रदेश नवनिर्माण सेना के अमित जानी का नाम सामने आ गया। गौर करने वाली बता है कि होर्डिंग में 10 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान में होने वाली किसी धर्म संसद के बारे में लिखा हुआ है।


ये भी पढ़ें - LIVE- भावुक शिवराज बोले- मेरी वाणी-कर्म से आहत मुझे माफ करें , कांग्रेस की चुटकी लेकर बोले- ध...

बता दें कि होर्डिंग में पीएम मोदी को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। होर्डिंग में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों के नीचे कुछ लिखा गया है। पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा- जुमलेबाजी का नाम मोदी और योगी की तस्वीर की नीचे लिखा है- हिंदुत्व का ब्रांड योगी। होर्डिंग के बारे में खबर मिलते ही पुलिस ने अपनी तरफ से छानबीन शुरू कर दी है। अमित जानी ने एक वीडियो जारी कर सड़कों पर लगाए गए होर्डिंग को सही बताया है। आपको बता दें कि अमित जानी को शिवपाल का करीबी माना जाता है और मायावती की मूर्तियों को तोड़ने में भी उसका नाम सामने आया था। 

Todays Beets: