Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन , ट्रेनों में आग लगाई , सड़कों पर प्रदर्शन तोड़फोड़

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन , ट्रेनों में आग लगाई , सड़कों पर प्रदर्शन तोड़फोड़

नई दिल्ली । भारतीय सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देश के कुछ राज्यों में हंगामे के बाद अब हिंसा का दौर शुरू हो गया है । इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है , जहां समस्तीपुर और लखीसराय में उपद्रवी युवाओं ने इस स्कीम का विरोध दर्ज कराते हुए न केवल प्रदर्शन किया बल्कि जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ बोगियों को  आग के हवाले कर दिया । आगजनी में ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई हैं ।  ये घटनाक्रम हाजीपुर बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन में सामने आया है । वहीं बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई है । ये रेलगाड़ी दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. जिसकी चार बोगियों को जलाकर खाक कर दिया गया ।वहीं हरियाणा के पलवल में भी उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग लगाई थी । वहीं यही हंगामा हरियाणा के साथ मध्य प्रदेश , झारखंड , यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों में भी देखने को मिला है । आपको बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस हंगामे से जुड़े 8 अपडेट इस तरह हैं । 

1 - बिहार में अग्निपथ योजना के विरुद्ध जारी छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए 5 स्टेशनों को बंद किया गया है । दिल्ली कोलकाता रूट की पटना से होकर गुजरने वाले जिन 5 स्टेशनों को बंद किया गया है । उनमें बिहटा, कुल्हड़िया, डुमराव, बिहिया और लखीसराय स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है ।  लखीसराय स्टेशन फिलहाल मानो छावनी में बदल गया है । 

2 - उपद्रवियों ने बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई है । ये रेलगाड़ी दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी , जिसकी चार बोगियों को जलाकर खाक कर दिया गया । ये घटनाक्रम समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के नजदीक भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास सामने आया ।


3 - समस्तीपुर में भी सेना की बहाली को लेकर केंद्र की लाई गई स्कीम अग्निपथ का छात्रों ने विरोध किया है । इस बीच दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर भीषण प्रदर्शन किया गया है । बेगूसराय में अग्नीपथ स्किम के विरोध में आंदोलनकारी छात्रों ने लखमीनिया स्टेशन के भवन के अंदर कागजातों में आग लगा दी है । जमकर कर हुए हंगामे के बीच भारी फोर्स तैनात की गई है। 

4 - गया जिले में शरारती तत्वों और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है,  आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने इस खबर की पुष्टि की है,  बेतिया में बेतिया स्टेशन को उग्र छात्रों ने अपने कब्जे में ले लिया है ।

5 - हाजीपुर जंक्शन पर अग्निपथ स्कीम के विरोध में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई है ।  दानापुर में भी आंदोलनकारी छात्रों ने प्रदर्शन किया है । 

6 - यूपी के बलिया से लेकर पश्चिमी यूपी के कई शहरों में भी प्रदर्शन हुआ है । बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया तथा कई ट्रेन में तोड़फोड़ की । खबरें हैं कि बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी , जिससे इसकी एक बोगी धू-घू कर जलने लगी । इन युवाओं ने ’भारत माता की जय’ व ‘अग्निपथ वापस लो’ का नारा लगाते हुए बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की । वाराणसी में बसों में भी तोड़फोड़ की गई है । 

7 - झारखंड के रांची में सेना भर्ती कार्यालय के बाहर युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया । केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अकांक्षी सैकड़ों अभ्यार्थियों ने रांची के मेन रोड स्थित सेना भर्ती कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है । 

8 - सेना भर्ती के नए नियमों का विरोध जताने वाले युवाओं की भीड़ सुबह सुबह सड़कों पर उतर रही है । रोड जाम करने वाले कुछ युवाओं का कहना है कि उनमें से कई दो साल पूर्व आयोजित बहाली की प्रक्रिया में दौड़ और यहां तक कि मेडिकल जांच करा चुके हैं, सिर्फ परीक्षा देनी बाकी थी । कोरोना के नाम पर अब तक परीक्षा टाली जा रही थी. परीक्षा लेने के बजाय बहाली की नई प्रक्रिया से ऐसे छात्रों का भविष्य भी अधर में दिख रहा है ।  

Todays Beets: