Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एम्स की रिपोर्ट में खुलासा - सुशांत की विसरा रिपोर्ट में नहीं मिला कोई ऑर्गेनिक जहर , कूपर अस्पताल को क्लीनचिट नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एम्स की रिपोर्ट में खुलासा - सुशांत की विसरा रिपोर्ट में नहीं मिला कोई ऑर्गेनिक जहर , कूपर अस्पताल को क्लीनचिट नहीं

नई दिल्ली । एम्स के डॉक्टरों की टीम द्वारा सीबीआई को सौंपी गई सुशांत राजपूत की मौत से जुड़ी रिपोर्ट के बाद अब कई तरह के खुलासे हो रहे हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , एम्स ने जहां अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि सुशांत कि विसरा रिपोर्ट में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला है । इससे साफ हो रहा है कि सुशांत को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया था । हालांकि इस रिपोर्ट और सीबीआई ने अभी तक सुसांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को क्लीनचिट नहीं दी है । सूत्रों के अनुसार , एम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स के डॉक्टरों की एक टीम ने कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुशांत के विसरा की दोबारा हुई जांच की रिपोर्ट पर गहन अध्ययन किया । इसके बाद अपनी रिपोर्ट सोमवार दोपहर डॉक्टरों की एक टीम ने सीबीआई हेडक्वार्टर जाकर आला अधिकारियों को सौंप दी । उस दौरान डॉक्टरों और सीबीआई के आला अफसरों के बीच दो घंटे तक इस रिपोर्ट पर चर्चा भी हुई । 

इस रिपोर्ट को लेकर अब सूत्रों के हवाले से भी जो खबर आ रही है उसके अनुसार , सुशांत को किसी तरह का कोई जहर नहीं दिया गया था , जिसकी आशंका जताई जा रही थी । हालांकि इस रिपोर्ट ने भी सीबीआई की ही तरह कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी है । रिपोर्ट में कहा गया है कि कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत है ।


इस सबके बीच कूपर अस्पताल अभी भी सवालों के घेरे में है । असल में कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने ही सुशांत की ऑटोप्सी की थी, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं । वहीं सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था । सुशांत की मौत की टाइमिंग भी नहीं बताई गई । वहीं सुशांत के परिजनों ने आरोप लगाया था कि सुशांत को जहर पिलाया गया था। हालांकि एम्स की रिपोर्ट के बाद अब इस मामले में तो अब शायद ही आगे बात हो , लेकिन अभी भी कई मुद्दों पर जांच जारी है । 

 

Todays Beets: