Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह Lucknow Live - डंके की चोट पर कहता हूं CAA वापस नहीं लिया जाएगा , जिसे विरोध करना है करता रहे 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमित शाह Lucknow Live - डंके की चोट पर कहता हूं CAA वापस नहीं लिया जाएगा , जिसे विरोध करना है करता रहे 

लखनऊ । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में आयोजित जन जागरण अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा - CAA पर विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार करके और भ्रम फैला रही हैं , इसीलिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है ।  जो देश को तोड़ने वालों के खिलाफ जन जागृति का अभियान है । उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा - मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूं कि आप इस बिल पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर लो। ये अगर किसी भी व्यक्ति की नागरिकता ले सकता है, तो उसे साबित करके दिखाओ । इसके साथ ही उन्होंने कहा- नरेंद्र मोदी की सरकार जो भी बड़े फैसले लेती है ये कांग्रेस , ममता बनर्जी , अखिलेश यादव केजरीवाल सब उसकी निंदा करते हैं । साथ ही वह बोले - मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं लिया जाएगा । 

इस दौरान अमित शाह ने कहा देश में CAA के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, दंगे कराए जा रहे हैं। CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है । 

इस बिल में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों पर वहां अत्याचार हुए, वहां उनके धार्मिक स्थल तोड़े जाते हैं। वो लोग वहां से भारत आए हैं। ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता देने का ये बिल है । 16 जुलाई 1947 को कांग्रेस पार्टी ने प्रस्ताव करके धर्म के आधार पर विभाजन को स्वीकार किया। जब देश आजाद हुआ, कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत मां के दो टुकड़े हो गए। नरेन्द्र मोदी जी ने वर्षों से प्रताड़ित लोगों को उनके जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है । 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप के कारण धर्म के आधार पर भारत के दो टुकड़े हुए। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की संख्या कम होती रही। आखिर कहां गए ये लोग?

उन्होंने कांग्रेस , अखिलेश यादव , मायावती , ममता बनर्जी , केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के कई नेताओं के सुर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के जैसे हैं । इमरान खान ने भी एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी , वो भी सीएए का विरोध करते हैं और इमरान खान भी । असल में मोदी जी जो भी काम करते हैं इन लोगों का उसका विरोध करना होता है । मोदी जी सीएए लेकर आए हैं। कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी इस बिल के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं। इस बिल को लोकसभा में मैंने पेश किया है ।

गृहमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा - दुनिया के कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं है, लेकिन हमारे देश में वोटबैंक के लालचियों ने तीन तलाक बचा कर रखा था। नरेन्द्र मोदी जी ने तीन तलाक भी खत्म कर दिया । 

मैं वोट बैंक के लोभी नेताओं को कहना चाहता हूं, आप इनके कैंप में जाइए, कलतक जो सौ-सौ हेक्टेयर के मालिक थे वे आज एक छोटी सी झोपड़ी में परिवार के साथ भीख मांगकर गुजारा कर रहे । अखिलेश बाबू एंड कंपनी सुन लो, हमें जितनी गालियां देनी हैं दो, हमारी पार्टी को जितनी गालियां देनी हैं दो मगर भारत माता के खिलाफ देश में नारे जो लगाएगा उसे जेल में डाला जाएगा । 

वह बोले - कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लालच में अंधी हो गई है। अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है।  आप किसी के रटे रटाये दो वाक्य बोल देते हो, मंच पर आकर CAA क्या है इसके लिए जरा बोलकर दिखाओ । वह बोले - हमारा तो जन्म ही विरोध में हुआ है। हमारा लालन पालन विरोध में हुआ है। हमने विपक्ष में रह कर भी ये बात कही थी और सत्ता में रहकर भी ये बात कर रहे हैं । 

शाह ने कहा - राजस्थान के पिछले विधानसभा में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पाकिस्तान से आए हिंदुओं, सिखों को नागरिकता दी जाएगी। आप करो तो सही है और मोदी जी करें, तो विरोध करते हो। राहुल बाबा, अखिलेश, ममता दीदी को तो आदत पड़ी है कि देशहित की जो भी बात हो, उसका विरोध करना है।

Todays Beets: