Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नागौर में बोले भाजपाध्यक्ष- राहुल गांधी सपने देखना छोड़ दें, वसुंधरा का शासन ‘अंगद का पांव’ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नागौर में बोले भाजपाध्यक्ष- राहुल गांधी सपने देखना छोड़ दें, वसुंधरा का शासन ‘अंगद का पांव’ 

नागौर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को नागौर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए एक बार फिर से कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार अंगद का पांव है जिसे कोई हिला नहीं सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी सपने देखना छोड़ दें कि राजस्थान में उनकी सरकार बनने वाली है। देश के बैंकों के साथ धोखाधड़ी कर विदेश भागे आरोपियों के बारे में उन्होंने कहा कि उनके राज में उन्हें कोई डर नहीं था लेकिन एनडीए के शासन में जेल जाने की चिंता के कारण भाग गए। अमित शाह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि भगोड़ों को वापस लाकर पाई-पाई वसूल की जाएगी।

गौरतलब है कि राजस्थान के नागौर में अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी मोदी जी का इतिहास पर नजर डाल लें तो उन्हें अनुमान हो जाएगा कि राजस्थान के परिणाम क्या आने वाले हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस के ‘दामाद’ राॅबर्ट वाड्रा पर भी हमला बोला। भाजपाध्यक्ष ने कहा कि राॅबर्ट वाड्रा ने बीकानेर में 150 हेक्टेयर जमीन खरीदी जिसमें से 100 हेक्टेयर को काफी कम कीमत पर खरीदा और उसे बेचकर करोड़ों रुपये कमाए। उन्होंने राहुल गांधी पर इस बात का जवाब भी मांगा। 

ये भी पढ़ें - ईडी ने रॉबर्ड वाड्रा पर फिर कसा शिकंजा , लैंड डील मामले में भेजा था समन, नहीं लगाई प्रवर्तन न...


यहां बता दें कि भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आम लोगों की भलाई के लिए योजनाएं बनाईं। शौचालय का निर्माण कराया, पीएम आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कराया। केन्द्र सरकार ने भी इसमें राज्य सरकार का भरपूर साथ दिया। बैंकों से धोखाधड़ी कर विदेश भागने वाले भगोड़ों पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि इन लोगों को यूपीए के समय में लोन दिया गया था। वे उस समय भागते नहीं थे क्योंकि उन्हें कोई डर नहीं था। अब भाजपा और एनडीए की सरकार में जेल जाने के भय की वजह से वे देश से भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को वापस लाकर पाई-पाई वसूल की जाएगी। कांग्रेस पर तंज करते हुए शाह ने कहा उसे भारत माता की जय कहने में शर्म आती है। ये सोनिया माता की जयकार कर गौरवान्वित होते हैं। अमित शाह ने कहा कि अब नागौर की जनता को यह तय करना है कि वे किस पार्टी के साथ जाना चाहते हैं।  

  

Todays Beets: