Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - सेना प्रमुख रावत का बड़ा बयान, कहा- मेजर गोगोई आरोपी सिद्ध हुए तो उन्हें ऐसी सजा दूंगा जो एक उदाहरण बनेगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - सेना प्रमुख रावत का बड़ा बयान, कहा- मेजर गोगोई आरोपी सिद्ध हुए तो उन्हें ऐसी सजा दूंगा जो एक उदाहरण बनेगी

नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि अगर घाटी में आतंकियों की गतिविधियों में कमी आई तो आने वाले समय में सीजफायर की मियाद बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इसके लिए पहले पाकिस्तान को ही करनी होगी। उन्हें भारत में आतंकियों की घुसपैठ की गतिविधियों को रोकना होगा। वहीं इस दौरान उन्होंने जीप पर एक पत्थरबाज को बांधकर हंगामा करते प्रदर्शनकारियों के बीच से अपने जवानों को निकालने वाले मेजर गोगोई के मामले में भी कड़ा बयान दिया। होटल में एक लड़की को लेकर जाने के मामले में विवादों में आए मेजर गोगोई को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि अगर उन्होंने सही में कोई गलती की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर उनके खिलाफ आरोप सिद्ध हो गए तो मैं उन्हें ऐसी सजा दूंगा जो एक उदाहरण बन जाएगी।

 

बता दें कि पिछले दिनों मेजर गोगोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर एक लड़की को होटल में ले जाने के आरोप लगे थे। हालांकि मेजर ने अपने पक्ष में जो दलीलें दी थीं , उन्हें सुनने के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा तो कर दिया था लेकिन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सेना प्रमुख विपिन रावत से जब आज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर सेना का कोई भी अफसर किसी अनैतिक कार्य में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ बिना भेदभाव के कार्रवाई होगी। अगर मेजर गोगोई पर लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 

 

ये भी पढ़ें - कनाडा के भारतीय रेस्टोरेंट ‘बाॅम्बे भेल’ में हुआ बड़ा धमाका, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल


इतना ही नहीं जनरल ने कहा कि अगर मेजर गोगोई पर लगाए गए गंभीर आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं उन्हें ऐसी सजा दूंगा कि आने वाले समय में उन्हें दी गई सजा एक उदाहरण बन जाएगा। सेना बिना किसी भेदभाव के अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।इससे पहले जनरल ने रमजान के महीने मे घाटी में जारी सीजफायर के मुद्दे पर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर घाटी में आतंकी शांति रहे तो आने वाले समय में सीजफायर की मियाद को बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार की पहल पर रमजान के महीने में घाटी में सीजफायर घोषित किया गया है। इस दौरान सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि सेना पहले ही यह बात साफ कर चुकी है कि अगर आतंकियों की ओर से कोई हमला या साजिश सामने आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें - आतंकियों ने जम्मू बस अड्डे पर किया ग्रेनेड से हमला, एसएचओ समेत 5 नागरिक घायल, तलाशी अभियान तेज

ये भी पढ़ें - अब यूपी के ‘माननीय’ बिना टोल पर रुके भर सकेंगे फर्राटा, सरकार ने अधिसूचना की जारी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घाटी को अशांत करने की साजिश रची जाती रही है। अब सीजफायर की मियाद बढ़ना पाकिस्तान पर भी निर्भर करता है। अगर पाकिस्तान अपने यहां से दहशतगर्दों को भारतीय सीमा पार कराकर घाटी को अंशात करने की साजिश बंद करता है तो घाटी में सीजफायर की मियाद बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें -  जम्मू कश्मीर में संतरी ड्यूटी के वक्त जवान नहीं रख पाएंगे स्मार्टफोन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जारी किए आदेश

 

Todays Beets: