Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

NCB ने जमानत पर सुनवाई के बीच आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को जेल भेजा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
NCB ने जमानत पर सुनवाई के बीच आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को जेल भेजा 

मुंबई । क्रूज रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार दोपहर आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया । पूछताछ के बाद एनसीबी ने अपने ऑफिस से उन्हें जेल में शिफ्ट किया । वहीं आर्यन खान समेत सभी आरोपियों की जमानत के लिए इस समय सुनवाई जारी है , जहां एनसीबी और आरोपियों के वकीलों की जिरह जारी है । एनसीबी के अफसरों ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार , जांच पूरी होने के बाद अब सभी पुरुष आरोपियों को आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा , जबकि एक आरोपी युवती को भायकला जेल में ले जाया जाएगा । अगर आज आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को जमानत मिलती है तो वह जेल से भी अपने घर जाएंगे । 

कोर्ट ने आरोपियों को भेजा है 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

बता दें कि कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । आज इन सभी आरोपियों को कोविड जांच हुई , जिसमें सभी नेगेटिव आए । इसके बाद उन्हें जेल शिल्ट कर दिया गया है, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था । इससे इतर , ड्रग्स पार्टी केस (Drugs Party Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर NDPS कोर्ट में सुनवाई चल रही है । जिसके बाद तय होगा कि उन्हें जेल में ही रहना होगा या बेल मिलेगी ।  

इन आरोपियों को ले जाया गया जेल

विदित हो कि आर्यन खान के साथ एनसीबी ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है , उसमें आर्यन के अलावा, अरबाज मर्चेन्ट, मुनमुन धमीचा, विक्रांत चोकर, मोहक जयसवाल, इसमत सिंह छेड़ा, गोमित चोपडा औक नुपूर सतीजा न्यायिक हिरासत में हैं, जिनकी जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है । 


एनसीबी जमानत का कर रही है विरोध

कहा जा रहा है कि एनसीबी इन लोगों को जमानत दिए जाने का विरोध कर रही है । क्योंकि यह एक हाई प्रोफाइल केस है , जिसमें आरोपियों के परिजन , गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं । एनसीबी ने आशंका जताई है कि आरोपियों के परिजनों के बड़े नामचीन होने और आरोपियों के जमानत पर बाहर आने के बाद जांच प्रभावित होगी । 

2 अक्तूबर का है घटनाक्रम

यह घटना 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार को हुई थी। मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पास ये सूचना थी कि एक पार्टी में कुछ लोग ड्रग्स की सप्लाई और ड्रग्स का सेवन कर सकते हैं । इसकी जांच करने के लिए एनसीबी के करीब 22 अधिकारी पार्टी में पहुंच गए, लेकिन जब पार्टी शुरू हुई तो इनमें से 8 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और बाकी सबको जाने दिया गया ।  3 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद अदालत ने इन्हें 2 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । 5 अक्टूबर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 2 दिनों के लिए बढ़ा दी थी और 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया । इसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  

Todays Beets: