Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद पाक में गृहयुद्ध के हालात , सत्ता अपने काबू में ले सकती है सेना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद पाक में गृहयुद्ध के हालात , सत्ता अपने काबू में ले सकती है सेना

नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को एक रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले के बाद पड़ोसी मुल्क में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं । इमरान खान इस हमले में बाल बाल बच गए , हालांकि वह चोटिल जरूर हुए हैं । लेकिन इस हमले के बाद इमरान खान की पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं । जिस तरह से पीपीपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं , उससे पाकिस्तान में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह मामला गृहयुद्ध का आधार बन सकता है । इस सबके मद्देनजर अब यह आशंका जताई जा रही है कि सेना देश की बागडोर अपने हाथ में ले सकती है। उठे सवाल , शरीफ सरकार से काबू होंगे हालात

विदित हो कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गत 28 अक्टूबर से हकीकी आजादी मार्च की शुरुआत की थीष इस मार्च का मकसद सरकार को उखाड़ फेंकने और पाकिस्तान में आम चुनाव करवाने का था । इस मार्च के दौरान ही गुरुवार को एक शख्स ने इमरान खान पर जानलेवा हमला किया , हालांकि इमरान बाल बाल बच गए । लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से पैदा हुए हालात अब बिगड़ते नजर आ रहे हैं । सवाल उठ रहे हैं कि क्या शरीफ सरकार इस हालात पर काबू पा सकेगी । आखिर कैसे शहबाज शरीफ की सरकार इस हालात को कंट्रोल कर पाएगी और इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।  

क्या था इमरान खान का मकसद

असल में पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ इमरान खान के नेतृत्व में उनकी पार्टी ने 28 अक्टूबर से हकीकी आजादी मार्च की शुरुआत की ।  इस मार्च का मकसद सरकार को उखाड़ फेंकने और पाकिस्तान में आम चुनाव करवाने का था ।  मार्च को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था और खुफिया एजेंसियां भी इस पर नजर रख रही थीं । कुल मिलाकर इमरान खान एक बार फिर पीएम की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश में जुटे है।  


जानें कैसे घायल हुए इमरान

बता दें कि अपने हकीकी आजादी मार्च के दौरान गुरुवार को उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी पंजाब प्रांत में स्थित गुजरांवाला में थे। वहां इमरान खान अपने हजारों समर्थकों के साथ सरकार विरोधी मार्च निकाल रहे थे । इमरान एक खुली गाड़ी में थे । इसी दौरान अचानक वहां गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई । इस हमले में इमरान के पैर में गोली के छर्रे लगे ।इतना ही नहीं उनके साथ खड़े कई अन्य नेता भी घायल हो गए । 

हालांकि इमरान पर गोली चलाने वाले शख्स को लोगों ने दबोच लिया ।  उसका एक वीडियो भी सामने आया, इस वीडियो में हमलावर इमरान खान की हत्या की बात कर रहा है. उसका कहना था कि इमरान देश को गुमराह कर रहे हैं, इसीलिए वो उनकी हत्या करना चाहता था । 

बहरहाल , इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान के अलग अलग प्रांत में हंगामा बढ़ना शुरू हो गया है । इस हंगामे को रोकने के लिए शरीफ सरकार कुछ प्रयास करती तो नजर आ रही है लेकिन यह नाकाफी नजर आ रहे हैं । ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यह मुद्दा शांत नहीं हुआ तो सेना को अपने हाथ में शासन की कमान लेनी पड़ सकती है ।  

Todays Beets: