Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल में भाजपा बनाम भाजपा की ''प्रचंड'' लड़ाई , बाहरी को टिकट देने पर कई शहरों में सड़कों पर उतरे भाजपाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगाल में भाजपा बनाम भाजपा की

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अब तक ऐसा लग रहा था कि इस बार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भाजपा बहुत कड़ी चुनौती दे रही है। यहां तक की टीएमसी भी अंदरखाने भाजपा के बढ़ते वर्चस्व से वाकिफ है। टीएमसी के नेताओं में भाजपा में शामिल होने की होड़ के बीच विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है , लेकिन इस सबके बीच अब भाजपा को भाजपाइयों के ही कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है । इसके चलते शुक्रवार को भाजपा को राज्य के कई शहरों में अपने कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा है । असल में , ये भाजपाई राज्य में बाहरी और स्टार लोगों को टिकट दिए जाने से नाराज हैं । अंतिम समय में यह स्थिति भाजपा के लिए चिंता का बड़ा सबब बन गया है । आलम यह है कि भाजपा के कुछ उम्मीदवार , जिन्हें टिकट दिया गया है , वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते ।

विदित हो कि बंगाल में टीएमसी को बड़ा झटका देने वाली भाजपा में टीएमसी समेत कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए हैं । इनमें कई स्टार नेता भी शामिल हैं , जिनका राज्य में काफी दबदबा है । इस सबके बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट हाल में जारी की , उसे लेकर नाराजगी नजर आई थी । 

लेकिन अब यह नाराजगी खुलकर सड़कों पर नजर आने लगी है । असल में कई शहरों में भाजपा के कार्यकर्ताओँ ने अपने नेता को टिकट न दिए जाने और उस सीट से किसी बाहरी या स्टार को टिकट दिए जाने पर विरोध जताया है । इसे लेकर वह शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए हैं । 


मिली जानकारी के अनुसार ,  बंगाल की अलीपुरद्वार विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इकॉनोमिस्ट अशोक लाहिरी को चुनावी मैदान में उतारा था ।  लेकिन टिकट के ऐलान के बाद यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर करते हुए पार्टी ऑफिस में विरोध दर्ज करवाया । यहां तक कि वहा के जिलाध्यक्ष ने भी कहा कि वह पार्टी उम्मीदवार को नहीं जानते । इसके बाद वहां उम्मीदवार बदला गया । 

कुछ ऐसा ही नजर आया ओल्ड मालदा सीट पर , जहां उम्मीदवार को बाहरी बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है । पार्टी कार्यकर्ताओँ ने गुस्से में अपने पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ तक की । वहीं मालदा के हरीशचंद्रपुर में हाल में भाजपा में शामिल हुए मातिउर रहमान को टिकट दिया गया है , जिसके बाद वहां भी स्थिति खराब है । रहमान को उम्मीदवार बनाए जाने से कार्यकर्ता नाराज हैं।इसी क्रम में दुर्गापुर और पांडेश्वर में भी उम्मीदवार को लेकर भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं। पार्टी कार्यकर्ताओँ ने उम्मीदवार को बदलने की मांग की है ।राज्य के जगतादल और जलपाईगुड़ी सदर इलाके में भी ऐसी ही नाराजगी देखने को मिली है । यहां टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है ।इसके चलते भी जमकर हंगामा हुआ है । जगतादल से भाजपा ने अरिंदम भट्टाचार्च को उम्मीदवार बनाया गया है ।  इतना ही नहीं ऐसे भी कुछ लोग सामने आए हैं , जिन्हें भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है , लेकिन वह चुनाव लड़ना नहीं चाहते । इनमें शामिल है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा । भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है , लेकिन उनका कहना है कि वह अभी भी कांग्रेसी हैं । वहीं टीएमसी विधायक के पति को भी टिकट दिया गया है , जिन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है । बहरहाल , इस सबके चलते बंगाल में भाजपा के लिए नाराजगी की एक लहर शुरू हुई है , अगर समय रहते भाजपा ने इसे काबू में नहीं किया तो उन्हें नुकसान होगा । 

Todays Beets: