Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! साइबर ठग तीन माह की EMI टालने वाली कॉल-मैसेज कर खोज रहे हैं शिकार , बैंकों ने किया आगाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! साइबर ठग तीन माह की EMI टालने वाली कॉल-मैसेज कर खोज रहे हैं शिकार , बैंकों ने किया आगाह

नई दिल्ली । भले ही देश-दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही हो , लेकिन कुछ शातिर लोग इस दौरान भी अपनी फायदे को खोज रहे हैं । असल में कुछ शातिरों ने देश में लॉकडाउन के इस दौर में ठगी का नया तरीकी खोज लिया है । ये शातिर अब लोगों के लोन की EMI टालने के लिए कॉल करने के साथ ही मैसेल भेजकर धोखाधड़ी की साजिश रच रहे हैं। बैंकों ने ऐसे कॉल या मैसेज के प्रति अपने ग्राहकों को आगाह किया है । ऐसे हालात में अब खुद बैंक अपने ग्राहकों को मेल, ट्वीट या मैसेज के जरिए ऐसी ठगी के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दे रहे हैं । SBI के साथ ही ICICI बैंक ने भी ऐसे हालातों के मद्देनजर ट्वीट कर चेतावनी जारी की है ।

जानकारी के अनुसार , कुछ लोग इन दिनों बैंक के प्रतिनिधि बनकर उन लोगों को फोन कर रहे हैं , जिनके बैंकों से लोन चल रहे हैं । ये शातिर ऐसे लोगों को फोन करते हैं और झांसा देते हैं कि उनके लोन की तीन EMI माफ की जा रही है । इसके बाद वे एक ओटीपी साझा करने को कहते हैं । इस दौरान जो लोग अपना ओटीपी इन शातिरों के साथ साझा करते हैं , ये ठग उनके खातों से निकाल लेते हैं । 

इस सबके मद्देनजर , भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर चेतावनी दी है, 'साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है । लोग सचेत रहे हैं और इन ठगों के झांसे में न आएं। एसबीआई ने अपने संदेश में साफ किया है कि कोई भी शख्स अगर आपकी ईएमआई टालने की एवज में आपसे कोई ओटीपी मांगे , जो आपके फोन में आएगा , तो उसे साझा न करें । किसी भी प्रकार की ईएमआई को टालने के लिए किसी ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती । एसबीआई के ग्राहक अपने लोन की ईएमआई को टालने के लिए बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/stopemi पर संपर्क करें।


इसी क्रम में ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा है, 'कोई भी बैंक आपके ईएमआई या ब्याज भुगतान को टालने के लिए कभी भी ओटीपी, यूजर आईडी या पासवर्ड जैसे आपके गोपनीय बैंकिंग डिटेल नहीं मांगता । ऐसे में ईएमआई संबंधी कोई भी फोन आने पर सचेत रहें और सुरक्षित बैंकिंग अपनाएं । 

विदित हो कि कोरोना महामारी के चलते देश की खराब होती अर्थव्यवस्था और लोगों को रोहत देते हुए आरबीआई के गर्वनर ने मौद्रिक नीति समीक्षा समय से पहले घोषणा की थी कि बैंकों को यह इजाजत दी जा रही है ​कि वे टर्म लोन के मामले में ग्राहकों की ईएमआई वसूली तीन महीने के लिए टाल दें ।  इस कर्ज वापसी न होने को बैंकों को एनपीए खाते में न रखने की छूट दी जाएगी । इसके बाद कुछ बैंकों ने तो इसका अनुपालन किया , लेकिन कुछ बैंकों ने अभी तक अपने पत्ते साफ नहीं किए हैं । 

वहीं इस स्थिति का फायदा उठाते हुए कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगने की साजिश रचने में जुट गए हैं। 

 

Todays Beets: