Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा के हो सकते हैं ‘आप’ के विश्वास, राज्यसभा में भेजने की तैयारी शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा के हो सकते हैं ‘आप’ के विश्वास, राज्यसभा में भेजने की तैयारी शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी से दरकिनार किए जा चुके तेज-तर्रार नेता कुमार विश्वास को अपने पाले में कर भाजपा दिल्ली में भी अपनी स्थिति और मजबूत करने में जुटी है। भाजपा ने विश्वास को बिना पार्टी में शामिल किए राज्यसभा भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बाकायदा प्रस्ताव तैयार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजा जा चुका है। हालांकि भाजपा की तरफ से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कुमार विश्वास ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की बुनियाद को कमजोर करने और विश्वास समर्थकों के बीच अपनी छवि अच्छी बनाने के लिए भाजपा की तरफ से यह कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने हर मुश्किल मौके पर आम आदमी पार्टी के लिए अपनी वाकपटुता की वजह से एक ढाल का काम किया है लेकिन दिल्ली से राज्यसभा के लिए नाम तय होने के बाद भी उन्हें उच्च सदन में नहीं भेजे जाने के बाद से ही विश्वास पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गए थे। आम आदमी पार्टी ने उनकी जगह संजय सिंह को राज्यसभा भेजा है। 


ये भी पढ़ें -पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर ‘पीसी’ का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कीमतें 25 रुपये प्रतिलीटर त...

यहां बता दें कि राज्य में मनोनीत कोटे की 3 सीटें रेखा, सचिन तेंदुलकर और सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा के रिटायर होने से खाली हो गई हैं वहीं अगले महीने जून में मशहूर वकील के. पराशरन भी रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में राज्यसभा से खाली होने वाली कुल 4 सीटों में से 1 कुमार विश्वास के खाते में जा सकती है। अगर ऐसा मुमकिन होता है तो भाजपा की स्थिति राज्यसभा और दिल्ली में भी मजबूत होगी।

Todays Beets: