Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी पर गरजी भाजपा - कहा- पढ़ते लिखते नहीं, जब देश को पीड़ा होती है तो आपको खुशी क्यों होती है

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी पर गरजी भाजपा - कहा- पढ़ते लिखते नहीं, जब देश को पीड़ा होती है तो आपको खुशी क्यों होती है

नई दिल्ली । पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर चीन द्वारा वीटो लगाए जाने के बाद देश -दुनिया में यह मुद्दा जमकर उठ रहा है। इस सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर तंज कसे जाने के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने तीखे तंजे कसते हुए हुए ट्वीट किया है कि आज चीन UNSC का हिस्सा ही नहीं होता अगर आपके ग्रेट ग्रैंडफादर चीन को उसे ये सीट तोहफे में ना देते। वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉंफ्रेस करते हुए कहा कि राहुल गांधी पढ़ते लिखते तो नहीं है। लेकिन उनके ट्वीट को पाकिस्तान में जैश के दफ्तर में बड़े चाव से पढ़ा जाता होगा । उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि ट्वीटर से देश की विदेश नीति नहीं चलती।

पहले भाजपा हुई हमलावर

बता दें कि राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को लेकर ट्वीट पर कसे गए तंज के बाद भाजपा ने भी ट्वीट कर हमलावर अंदाज में पलटवार किया। भाजपा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया - भारत अभी तक आपके परिवार के द्वारा की गई गलतियों को ही भुगत रहा है। आप इस बात को निश्चित समझें कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग जीत कर ही रहेगा। ये सब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ दीजिए, जबतक आप चीनी समकक्षों से चोरी-छुपे मिलते रहिए ।

राहुल गांधी का PM पर हमला- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से डरते हैं मोदी, चीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलते

रविशंकर ने भी किया हमला

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा- चीन ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर वीटो लगाकर रोक दिया, जिसपर अब राहुल गांधी को खुशी हो रही है। राहुल गांधी आपको हो क्या गया है, जब देश खुश होता है तब आप दुखी होते हों और जब देश दुखी होता है तो आप खुश । रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का ट्वीट आज पाकिस्तान की हेडलाइन बनेगा, उनके ट्वीट को पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर पढ़ा जाएगा। वह खुद तो पढ़ते लिखते हैं नहीं। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि वह बताएँ कि उनकी विरासत ने चीन  पर क्या किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि जब राहुल मानसरोवर यात्रा पर गए थे तो चीनी सैनिक उन्हें छोड़ने गए थे। वह चीन से अपने संबंधों का सदुपयोग क्यों नहीं करते। आतंक के खिलाफ उन्होंने अपने संबंधों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। कांग्रेस के लिए आतंकवाद पर कार्रवाई प्राथमिकता में है ही नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो 26/11 के बाद उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की ।


राहुल-सोनिया की अमेठी-रायबरेली सीटों पर 'रावण' रूपी ग्रहण , सपा-बसपा उतार सकती है उम्मीदवार

क्या बोले थे राहुल गांधी

बता दें कि चीन द्वारा मसूद अजहर पर प्रतिबंध पर अपना वीटो लगाए जाने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डर गए हैं और चीन जब भी भारत के खिलाफ कुछ गलत कदम उठाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी ने जिनपिंग के साथ गुजरात में झूला झूला, दिल्ली में गले मिले और चीन में जाकर उनके सामने सिर झुका दिया।

 

 

Todays Beets: