Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल के 'महिलाओं को कच्छे में नहीं देखा' बयान से नाराज महिलाओं ने पुतला बनाकर उसे पहनाई साड़ी, माथे पर लगाई बिंदी

अंग्वाल संवाददाता
राहुल के

राजकोट । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जहां एक ओर पूरी भारतीय जनता पार्टी हमलावर रहती है, वहीं कांग्रेस के इस भावी अध्यक्ष की जुबान कई बार खुद उन्हें फजीहत में डाल देती है। अमूमन अपने अटपटे बयानों को लेकर सुर्खियों में ज्यादा रहने वाले राहुल गांधी को लेकर एक बार फिर हो हल्ला हो रहा है। इस बार गुजरात के राजकोट में महिला संगठनों समेत भाजपा की महिला ब्रिगेड ने उनके एक बयान पर आपत्ति जताते हुए उनका पुलता बनाया, जिसमें उन्हें साड़ी पहनाने के साथ ही, उनके माथे पर बिंदी लगाई गई। ये महिलाएं हाल में राहुल गांधी के उस बयान से नाराज थी, जिसमें उन्होंने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था- क्या कभी संघ की शाखाओं में महिलाओं को कच्छा पहने देखा है। हालांकि वह कहना कुछ और चाहते थे, लेकिन उनके कहने के अंदाज में हुई चूक को विपक्ष ने आड़े हाथों ले लिया है। इस दौरान प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने राहुल गांधी से उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। अपने तीन दिवसीय इस दौरे में वह यूं तो 500 किमी का सफर तय करेंगे, लेकिन 15 दिन के भीतर ही अपनी दूसरी गुजरात यात्रा में वह अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में संघ को घेरते हुए उन्होंने संघ में महिलाओं की स्थिति पर बातें शुरू की। इस दौरान ही उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपने कभी संघ की शाखाओं में महिलाओं को कच्छा पहने देखा है। 


उनके इस बयान को पहले तो राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आड़े हाथों लेते हुए सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा से पूछ लिया कि उन्हें राहुल गांधी का यह बयान क्या पसंद आया। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपने इस बयान पर माफी नहीं मांगी तो गुजरात में उनका विरोध होगा। 

इस सब के बाद बुधवार को गुजरात के विभिन्न कोनों में राहुल गांधी के इस बयान को लेकर प्रदर्शन हुआ। राजकोट में कुछ महिला संगठनों के साथ भाजपा की महिला ब्रिगेड ने राहुल गांधी पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने एक पुलता बनाकर उसे राहुल का चेहरा दिया और फिर उसे साड़ी पहनाई। इसके बाद उसके माथे पर बिंदी लगाई। 

Todays Beets: