Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मंच पर बैठने को लेकर भिड़े भाजपा नेता , विपक्षी बोले - वर्चस्व की लड़ाई के चलते विवाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मंच पर बैठने को लेकर भिड़े भाजपा नेता , विपक्षी बोले - वर्चस्व की लड़ाई के चलते विवाद

कन्नौज । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुबे में चुनावी रैलियों का क्रम तेज हो गया है । सत्तारूढ़ भाजपा जनता के बीच जाकर उन्हें अपने काम के बारे में बता रही है , जिसमें केंद्र से लेकर सुबे के दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं । हालांकि इस सबके बीच कन्नौज में आयोजित ऐसी ही एक जनविश्वास यात्रा के मद्देनजर आयोजित एक जनसभा में भाजपा के नेता मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़ गए। विपक्षियों को निशाने पर साधने वाले भाजपा के नेता इस दौरान ऐसे भिड़े की आपस में ही मारपीट करने लगे । 

मिली जानकारी के अनुसार , छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलेज में बुधवार को भाजपा की जनविश्वास यात्रा के मद्देनजर एक जनसभा का आयोजन हुआ । इस दौरान भाजपा के वर्तमान विधायक और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के समर्थक मंच पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गए । 

असल में जनविश्वास यात्रा के मद्देनजर नगर में एक रैली निकालने के बाद भाजपा के नेता एक जनसभा के लिए नेहरू कॉलेज पहुंचे । इस दौरान भाजपा विधायिका अर्चना पांडे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच मंच पर बैठने को लेकर गर्मागरमी हो गई । थोड़ी देर बाद यह गतिरोध हाथापाई में बदल गया । 


मामला स्थानीय भाजपा नेता विपिन द्विवेदी के मंच पर आने से शुरू हुआ । इसके बाद दोनों ओर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथापाई और गाली गलौज शुरू कर दी । माहौल बिगड़ता देख वहां अफरातफरी मच गई । 

इस घटना को लेकर अब इलाके में विपक्ष के नेता जमकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं । समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अरविंद यादव ने कहा कि प्रदेश से लेकर विधानसभाओं के स्तर पर साफ नजर आ रहा है कि पार्टी में वर्चस्व को लेकर लड़ाई जारी है । यहां भी वही नजर आया । भाजपा के नेता मंच पर बैठने को लेकर ही आपस में भिड़ गए । जो एक मंच को नहीं संभाल पा रहे हैं , वह अब प्रदेश नहीं संभाल सकते । 

 

Todays Beets: