Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

LIVE - भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज शाम , जेपी नड्डा के कार्यकाल पर लगेगी मुहर , पीएम मोदी का मेगा रोड शो थोड़ी देर में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज शाम , जेपी नड्डा के कार्यकाल पर लगेगी मुहर , पीएम मोदी का मेगा रोड शो थोड़ी देर में

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी । चर्चा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है , जिसपर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग सकती है। इससे पहले इस समय मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक चल रही है । खबर है कि पीएम मोदी मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे । इससे पहले आज दिल्ली में उनका मेगा रोडशो होने वाला है । 

पार्टी पदाधिकारियों की बैठक जारी

बता दें कि इस समय दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक जारी है , जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा महासचिव (संगठन) बीएस संतोष समेत कुछ अन्य नेता मौजूद हैं। बता दें कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद दोपहर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होनी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 

बढ़ेगा नड्डा का कार्यकाल


असल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी अब खत्म हो रहा है , लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है । इस पर आजम शाम होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग सकती है। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा किसी नए अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बजाय जेपी नड्डा के कार्यकाल को ही विस्तार दे सकती है। 

9 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर नजर

इस बैठक में भाजपा आगामी समय में राज्य के 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी मंथन करेंगे । इतना ही नहीं अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं । ऐसे में पार्टी की बैठक में जनता की जरूरतों वाले मुद्दों पर मंथन होगा। साथ ही मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा हो सकती है। भाजपा की प्रवास योजना और बूथ स्तर की टीमों को मजबूत करने पर पार्टी का फोकस रहेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में नेताओं को दी जाने वाली जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी। कुछ नेताओं को चुनावी राज्यों में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 

शाम 4 बजे दिल्ली में पीएम मोदी का मेगा रोड शो 

इस सबसे इतर , भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीएम मोदी का दिल्ली में एक मेगा रोड शो करने जा रहे हैं । यह रोड शो संसद  मार्ग से शुरू होकर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर खत्म होगा, जहां भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय  कार्यकारिणी की बैठक होनी है। दिल्ली की सड़कों पर पीएम मोदी के रोड शो के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और कट आउट भी लगे हुए हैं।  

Todays Beets: