Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश में आज से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज , बुजुर्गों समेत इन्हें लगेगी वैक्सीन , नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश में आज से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज , बुजुर्गों समेत इन्हें लगेगी वैक्सीन , नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली । कोरोना की रफ्तार एक बार देश में रफ्तार पकड़ चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े पेश किए हैं , उसके अनुसार देश में इस समायावधि में करीब एक लाख  80 हजार नए मामले सामने आए हैं । जबकि इस दौरान देश में 146 लोगों की मौत हुई है । इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि आज से देश में फ्रंड लाइन वर्कर्स , स्वास्थ्य कर्मी और 60 से ऊपर के बुजुर्गों को और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी कोरोना की बुस्टर डोज लगाई जाएगी । इसके लिए इन लोगों को फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी , बस इन्हें अपनी बूस्टर डोज के लिए स्लॉट की बुकिंग करवानी होगी । लेकिन इस दौरान यह साफ कर दें , कि बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों को 9 माह पहले कोरोना की डोज लगी होनी चाहिए । ऐसे लोगों को ही बूस्टर डोज लग सकेगी । 

देश में पॉजिटिविटी रेट 13% के पार 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट भी 13 फीसदी के पार चला गया है । उधर ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा भी 4 हजार पहुंच गया है । आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 1 लाख 79 हजार 723 नए केस सामने आए हैं और 146 संक्रमितों की मौत हो गई है । इस सबके चलते भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है । वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 4 हजार 33 हो गई है । बता दें कि पिछले दिन के मुकाबले भारत में आज (सोमवार को) कोरोना वायरस के लगभग 20 हजार ज्यादा नए मामले सामने आए हैं । रविवार को देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 632 नए केस रजिस्टर हुए थे ।

सुप्रीम कोर्ट के 7 जज और 250 कर्मी संक्रमित

इस बीच खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के भी 7 जज कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । वहीं सुप्रीम कोर्ट के करीब 250 कर्मी भी संक्रमित है । इसके साथ ही हाईकोर्ट के भी कई कर्मियों के संक्रमित होने की खबरें हैं । दिल्ली पुलिस भी इस बार इस कोरोना से नहीं बच पाई है। 

महाराष्ट्र सबसे आगे


कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 44 हजार 388 मामले सामने आए हैं । वहीं 7 लोगों की मौत हो गई है । वहीं पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 24 हजार 287 नए केस बीते 1 दिन में रजिस्टर हुए हैं । 

दिल्ली दूसरे नंबर पर

इसी क्रम में दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22751 नए केस सामने आए हैं । वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या भी 17 रही है । इस बीच दिल्ली पुलिस के अफसरों से लेकर जवानों तक में भी कोरोना की मार देखी जा रही है । दिल्ली पुलिस के करीब 300 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । इनमें एक एडिशनल कमिश्नर भी शामिल हैं । 

दिल्ली में संक्रमण की दर 23 फीसदी

इसी क्रम में अब दिल्ली में संक्रमण की दर 23 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है , लेकिन लोगों के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है । 

Todays Beets: