Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंग्लैंड : स्मेथविक में दुर्गा मंदिर के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन , मुस्लिम समाज 200 से ज्यादा लोग कर रहे नारेबाजी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इंग्लैंड : स्मेथविक में दुर्गा मंदिर के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन , मुस्लिम समाज 200 से ज्यादा लोग कर रहे नारेबाजी

नई दिल्ली । ब्रिटेन में इन दिनों भारतीय मंदिरों को लेकर खबरें सामने आ रही हैं । एक बार फिर से इंग्लैंड के स्मेथविक में एक दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) के बाहर एक समाज विशेष के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया । मिली जानकारी के अनुसार , दुर्गा भवन मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जहां 200 से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और वहां नारेबाजी शुरू कर दी । इस दौरान कुछ लोगों को मंदिर की दीवारों पर चढ़ते हुए भी देखा गया । खबर है कि ये लोग मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले एक वक्ता का विरोध कर रहे थे । 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , इंग्लैंड के स्मेथविक में एक दुर्गा मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग खड़े हो गए । ये लोग कार्यक्रम में आए एक स्पीकर का विरोध करने लगे । इतना ही नहीं इस दौरान कुछ लोग हिंसक अंदाज में भी नजर आए । 

हंगामे की खबर के बाद मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ।  घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया । 


खबरें यह भी हैं कि भारत ( india) और पाकिस्तान के बीच अगस्त के आखिर में हुए एशिया कप के बाद इंग्लैंड ( england) के कुछ इलाकों में माहौल बिगड़ा था। लीसेस्टर शहर में मैच के बाद कथित रूप से हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान शहर के कुछ इलाकों में उपद्रव देखने को मिला था। लोगों की भारी भीड़ को स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर बढ़े थे । इस दौरान लोगों को ‘अल्लाह हू अकबर’ की तर्ज पर नारे लगाए थे । स्थानीय प्रशासन को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों को मंदिर की दीवारों पर चढ़ते हुए भी देखा गया। 

बर्मिंघम वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपना मुस्लिम नाम के एक सोशल मीडिया( social media)  के जरिए मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर ‘शांतिपूर्ण विरोध’ का आह्वान किया गया था।

Todays Beets: