Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मायावती की कांग्रेस को खरी-खरी , कहा- जबरन 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए, चाहे तो यूपी में सभी 80 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

अंग्वाल संवाददाता
मायावती की कांग्रेस को खरी-खरी , कहा- जबरन 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए, चाहे तो यूपी में सभी 80 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक बार फिर से कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए साफ कर दिया है कि उनके साथ देश में कहीं भी गठबंधन नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह सपा-बसपा गठबंधन के लिए कांग्रेस को यूपी में 7 सीटें छोड़ने का भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा-रालेद का गठबंधन ही काफी है। कांग्रेस जबरन हमारे गठबंधन के लिए अपनी 7 सीट छोड़ने का भ्रम न फैलाए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा किसी तरह का गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे तो यूपी में पूरी 80 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ऐलान - इस बार लडूंगा लोकसभा चुनाव , सीट अभी नहीं बताऊंगा

बता दें कि  रविवार को ही कांग्रेस ने ऐलान किया था कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व आरएलडी के लिए उनकी पार्टी सात सीटें छोड़ रही हैं। ये वो सीटें हैं, जहां से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, मायावती या अजित सिंह व जयंत चौधरी चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने करने के लिए सपा-बसपा का गठबंधन ही काफी है। ऐसे में कांग्रेस जबरदस्ती सीट छोड़ने का भ्रम न फैलाए।


मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'बसपा एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आये दिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आए। '

प्रियंका के स्वागत से पहले जमकर हंगामा , कांग्रेसी - हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं में चले जूते

विदित हो कि यूपी में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सपा-बसपा और आरएलडी ने गठबंधन किया है। इसमें बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि दो सीटें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी) व उनकी मां सोनिया गांधी (रायबरेली) के लिए छोड़ी गई हैं। इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी रविवार को ऐलान किया था कि वह यूपी में उन 7 सीटों पर उपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जहां इस गठबंधन के दिग्गज नेता खड़े हैं।

 

 

Todays Beets: